रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

खालीपन

किसी ने पूछा है
कि
खालीपन क्या है?
मेरा जवाब
☕☕☕☕☕☕☕

जब चाय के पतीले में
सिर्फ चायपत्ती रह जाए।
☕☕☕☕☕☕☕
छन कर चाय की
हर बून्द कप में निचोड़ ली जाए।
☕☕☕☕☕☕☕☕☕
जब तक दुबारा चाय बनाने के लिए
पानी,दूध,शक्कर ओ चायपत्ती न डाला जाए।
☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕
वो पतीला खाली कहलाए।
खालीपन यही कहलाए।
☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕




एकेजेक्टली यही
????????????
नो ताली


टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु