रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

शिव से हो जाओ तुम...

जो खोना नही चाहते रिश्तों को
घूंट जहर पी के भी, मुस्कुराओ तुम,
शिव से हो जाओ तुम..
दो बोल भी मीठे ना मिले
किसी रिश्ते में, कोई गम नही,
तपती झुलसती बातें भुला के
प्यार की बरसात कर जाओ तुम
शिव से हो जाओ तुम....
बड़े भी चाहे तुम्हें, बच्चे भी बतियाये,
तुमसे मिल कर लगे, ज्यूं कोई चांद
ऐसी असीम शितलता से भर जाओ तुम
शिव से हो जाओ तुम..
क्यूं कड़वे बोलों का खज़ना रखते
फिर ही रोज यूं लगे कांटों पे सोते
छोड़ो सारे शिकवे गिले
जख्म को नासूर न बनाओ तुम,
शिव से हो जाओ तुम..
कभी दिया गर अपनों को कुछ
तो न रखो हिसाब क़िताब,
सूरज चांद ने भी कब जताया
तुम पे कोई अहसान,
भर दो झोली सबकी खुशियों से
चाहे खाली रह जाओ तुम
शिव से हो जाओ तुम..
किसी की सेवा कर पाओ
तो बड़ा भाग्य मानो तुम
शिव से हो जाओ तुम..

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु