रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

ना जाने

ना तुमसे निगाहें मिलती

ना तुमसे मुझे प्यार होता


ना तुम मुझसे यू मिलते

ना में यू इज़हार करती


ना जाने मन क्यों बेचैन है

ना जाने कही मुझे चैन है


ना कुछ सोचा ना समझा

ना कुछ जाना ना परखा


ना कोई दवा लगे ना दुआ

ना कोई होश है ना जान


ना माने दिल ये मेरा अब

बने है निक्स पागल अब

©Niks ???? Se ???? Tak

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु