फिल्मी गीत
प्यार की पहली मुलाक़ातो में
वक्त गुजर जाऐं , बातों ही बातों में
पकडा हाथ मेरा , जब तुमने हाथों में
कट गया सफ़र , बातों ही बातों में
देख नज़ारे चाँद सितारे , चमके रातों में
प्यार के पल सजाते रहें , डूबे रहें खयालातों में
राही जज्बाती हो गयें , चलतें चलतें जज्बातो में
प्यार की पहली मुलाक़ातो में
वक्त गुजर जाऐं , बातों ही बातों में
चलतें चलतें मोड मुड गये बातों ही बातों में
सौंप दिया हमनें सारा जीवन तेरे हाथों में
हालत जो भी हो साथ रहेंगे
सांसे रहेंगी जब तक सांसो में
प्यार की पहली मुलाक़ातो में
वक्त गुजर जाऐं , बातों ही बातों में
वादा नहीं तोडेगे ना छोडेंगे तेरा साथ
मिट जाऐंगे हम दम तोडेगे तेरे ही हाथों में
जीवन के सफ़र का हर पल गुजरें तेरे साथ
हो गयें हम तेरे
नहीं आएंगे अब किसी की बातों में
प्यार की पहली मुलाक़ातो में
वक्त गुजर जाऐं , बातों ही बातों में
प्रस्तुतकर्ता
मुकेश त्यागी
