रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

एक ख्वाब

दिल में बरसों से एक ख्वाब है अनदेखा
आंखों को रुबरु देखने की तमन्ना होती है
कोई सुरत मिले उस ख्वाब से मिलती
तो भटकती आंखें ठहरतीं है

कईबार खाली रह जाता हूं
ज्यादातर आंखें गर्ज से भरी होती है
उनका अहसान मानता हूं जीनसे
एक नज़र भी मोहब्बत मिलती है

वो उतना ही सुकून देता है
जीस की जीतनी क़िस्मत होती है
किसी से दो पल किसी से चंद रोज
किसी से जन्मों की मोहब्बत होती है

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु