अपनों की यादे
।। *अपनों की यादें।।*
जाने वाले चले गए ,
यादें हमें दे गए l
ना भुलाए ना भूले वह यादें,
बस यादों में ही रहे गए।
दुख होता है, जब हमकों,
याद उनकी सताती है l
वह पल तो चला गया पर।
यादों में रह गया।
जिंदगी के सफर में,
हमें तो आगे बढ़ते रहना है।
लेकिन, उन पलों को भी,
न भुलाया जा सकता ।
याद जब भी उनकी आए,
आसू हमें सताये।
जाने वाले चले गए ,
यादे हमें दे गए।
