रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

हम भी रो देंगे

आज उनका गुमान तोड़ेंगे
अपने बारे में कुछ तो बोलेंगे

उनकी आँखे जरा भिगोयेंगे
फिर भले साथ हम भी रो देंगे

कब से वो दर्द झेलता है मेरे
एक दिन तो वो ऐसा सोचेंगे

है यकीन याद उनको आएगी
तब की जब हम कभी न लौटेंगे

पढ़ शके शेर जो कभी मेरा
खुद को वो बार बार कोसेंगे

प्यार का नाम कोई भी लेगा
मन ही मन नाम मेरा बोलेंगे

संदीप पुजारा

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु