रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

रिश्ते : एक समीक्षा

रिश्ते: लेखक श्री मनमोहन भाटिया

मनमोहन सर की अगली पेशकश हैं-- रिश्तों की अनोखी दास्तान लिए दस कहानियों का एक अनुपम संकलन, ' रिश्तें'। लेखक,श्री भाटिया यूँ तो इससे पहले विविध विषयों पर अनेक कहानियाँ और उपन्यास लिख चुके हैं, परंतु उनकी लिखी सामाजिक कहानियाँ मुझे विशेष पसंद है।
कुल दस कहानियाँ हैं जिनका मूड और सेटिंग्स दोनों कहानी- विशेष में अलग- अलग रंग लेकर उपस्थित होते हैं, जिन्हें पढ़ते समय आप किसी अन्य ही लोक में विचरण करने लग जाते हैं। इनमें से एक है 'पागल' जो इस संकलन की अंतिम कहानी है-- इसे पिछले महीने प्रतिलिपि के धारावाहिक लेखन -प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार मिला था।

मेरे लिए यह किताब इस बात से भी विशेष है कि पहली बार सर के अनुरोध पर मुझे इसका प्रस्तावना लिखने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस अनुग्रह के लिए भाटिया सर को जितना भी धन्यवाद दूँ वह कम ही होगा।
अतः आपसे भी अनुरोध है कि इस कहानी संकलन को एक बार अवश्य पढ़ें। आशा ही नहीं, मेरा संपूर्ण विश्वास है कि यह आपको अवश्य अच्छी लगेगी।


#hindistories #hindi #hindisocialstories

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु