रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

अँखुआये ताले

 

"हैलो मिताली! कैसी हो बेटा।" सात समुंदर पार से नीता ने फोन पर अपनी बेटी से पूछा, तो भावविभोर हो,बेटी बोल पड़ी

" माँ, हम तो अच्छे हैं लेकिन तू घर कब आएगी ?"

"बेटा ,मुझे नहीं लगता कि अब तेरा भाई मुझे अकेले रहने के लिए घर भेजेगा । लगता है, मैं कभी न..।"
"क्यों माँ ? भैया आप को घुमाने के लिए बोलकर  ले गए थे ।"
"हाँ तू सच कह रही है, लेकिन अब योजना बदल गई है ।"
माँ का वाक्य सुई की तरह मिताली के दिल में गढ़ा तो आँसू छलक पड़े ।

"बेटी कुछ तो बोल , ऐसे चुप क्यों हो गई । जब कहेगी तेरा भैया मुझे तेरे पास ले आएगा ।"

माँ कहने पर भी मिताली न बोली मानो उसके सारे शब्द चुक गए थे। बेटी के मौन से माँ विचलित हो उठी लेकिन स्वयं को ज़ब्त करते हुए उसने बताया- "मिताली, कई दिनों से एक बात तुझसे कहना चाहती हूँ । पहले बता मेरी बात का बुरा तो नहीं मानेगी ?"
बेटी ने माँ को आश्वासन दिया कि वह अपने मन की कोई भी बात उसको बता सकती है ।

"देख मिताली वैसे तो दामाद जी अच्छा कमाते हैं और तुझे सुंदर -से घर में भी रखते हैं । लेकिन हम चाहते हैं कि तू किराए के मकान को छोड़कर बचपन वाले अपने घर में शिफ़्ट हो जा।  शहर भी एक है तो शिफ़्ट करने में ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी।"

बेटी के आत्मसम्मान का ध्यान रखते हुए, बेटे के प्रस्ताव को माँ ने हिम्मत करके बेटी के आगे रख ही दिया ।

"ये क्या कह रही हो माँ ? मुझे क्या भाई का दुश्मन बनाने का इरादा है? मैं यहीं ठीक हूँ।"

"शुभ शुभ बोल बेटा, ये निर्णय मेरे अकेले का नहीं, बल्कि तेरे भाई-भाभी और भतीजे का भी है ।"

"इस हाहाकारी समय में मेरे भाई-भाभीऔर भतीजा  ऐसे कैसे सोच सकते हैं , मेरे बारे में ?" वह मन ही मन बुदबुदाई और अपने जीवन से जुटाए कड़वे अनुभवों के उदाहरण माँ के सामने पेश करने लगी ।

"सुन मिताली,तू इतना दिमाग़ कब से लगाने लगी?"
ये वाक्य उधर से कहा गया था। अचानक भाई की आवाज़ सुनकर वह चौंक पड़ी ।
"माँ ,आपने बताया क्यों नहीं कि फोन लाॅडस्पीकर पर डाला हुआ है, नमस्ते भैया !"

मिताली को लगा उसकी जान पाँव के तलवों में धड़क उठी है ।उसने जल्दी से अपने को संयत किया ।
"मिताली !"
"हाँ भैया!"
"सुन, माँ डुप्लीकेट चाबी बड़ी माँ को दे कर आई थी। जा उनसे चाबी ले और शान से अपने घर में शिफ्ट हो जा। और हाँ ! दीपावली पर हम माँ के साथ तेरे घर आ रहे हैं। बचपन वाले सारे गमलों में फूल खिले मिलने चाहिए ।"
भाई ने बहन पर दुलार जताते हुए कहा और साथ में एक सम्मिलित स्वर उसके कानों में गूँज उठा ।

"मिताली हम सब तुम से बहुत प्यार करते हैं ।"

भरी आँखों से उसने मोबाइल के शीशे में अपना चेहरा देखा तो उसे लगा कि माँ ही उसे प्रेम से निहार रही हो।

कल्पना मनोरमा
6.6.2020

 

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु