स्वतंत्रता दिवस
आज 15 अगस्त है। छुट्टी होते हुये भी बच्चों की स्कुल की तैयारी के लिये जल्दी ही उठ गया। दिव्या बच्चों को नाश्ता करा रही थी। चलो जल्दी नाश्ता फिनीश करो आज तो स्कुल में फंक्शन है ना, स्विट भी डिस्ट्रीब्यूट होगा। इतने में बेल बजी पेपर वाला था, पेपर दे कर "हैप्पी इंडीपेंडेंन्स डे सर" बोल कर पेपर दे कर चल दिया और मै "तुम्हें भी" बोलकर रह गया। बच्चे तैयार थे। दिव्या उन्हें सिखा रही थी सोसाइटी में जो भी अंकल आन्टी मिलेंगे उन्हें "हैप्पी इंडीपेंडेंन्स डे" विश करना।वो बच्चों को लेकर निकल गई और मैं कुछ सोचते हुए बालकनी से बच्चों को बाय करने आ गया। मोबाइल उठा कर देखा। ऑफिस ग्रुप, फ्रेन्ड्स ग्रुप, फेमेलि ग्रुप सभी जगह पर "हैप्पी इंडीपेंडेंन्स डे" की रंगबिरंगी विशेज से मोबाइल रंगा हुआ था। और मै कुछ सोच रहा था कि सामने वाली विंग से रस्तोगी ने पुकारा चलो केकरे जी सोसाइटी के फ्लेग होस्टिंग के लिये आ जाओ। और मैं सोच राहा था "आज के दिन हमें अंग्रेजों से आजादी मिली थी" जिसे सब सेलिब्रेट कर रहें हैं, फ्लेग होस्टिंग कर हैं और स्विट डिस्ट्रीब्यूट कर रहे है और मै अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिवस पर शुभकामनाएं तलाश रहा हुं और ढूंड रहा हूं किसे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दूं??
