एक रिश्ता अपना सा
अजाना सा अपनापन
नीरा जब बहू बन कर ससुराल आई, तब उसे सासु माॅं का व्यवहार पूरे परिवार में सबसे सख्त लगा।
छोटी-छोटी बातों पर वे उसे डांट देती। हर काम में मीन मेख निकालती। इस तरह उसकी शादी को 10 वर्ष बीत गए। परंतु वह उनसे कभी घुलमिल नहीं पाई।
नीरा और उनके के बीच हमेशा एक दूरी बनी रही।
एक बार शादी में नीरा की तबीयत बहुत खराब हो गई ।सभी लोग शादी में व्यस्त थे, किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। परंतु उसकी सास ने माॅं तरह नजर उतारते हुए कहा, शादी में तुम सबसे सुंदर लग रही थी इसलिए बीमार हो गई।'
सासू माॅं घंटो नीरा के पास बैठी रही। उस दिन उसे अहसास हुआ बाहर से सख्त दिखने वाली उसकी सास में उसके लिए कितनी ममता है।
अनीता चेची, मौलिक रचना
