रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

अरे! यह तो मर गई है!

                

               बरसात की एक रात

               ---------------------


           *  अरे !यह तो मर चुकी है!*

             _________________






शिमला टू मनाली


मैडम मनाली आ गया है ।उठिए,अरे मैडम, अरे मैडम !!हाथ को नाक के आगे रखा और !अरे! यह तो मर चुकी है यार!!


बस स्टॉप पर रुकी हुई बस।

 जोरों की बारिश हो रही है बाहर और उसी सन्नाटे में पानी की बूंदों का शोर!!!!

इंस्पेक्टर साहब मैं 72809नं बस का ड्राइवर बोल रहा हूं। हमारी बस में एक लड़की की लाश है ।

आप जल्दी आ जाइए।


दूसरी तरफ से 

अभी कहां हो तुम?

 बस की एग्जैक्ट पोजिशन हमें बताओ।

 हम लोग पहुंचते हैं।


हम लोग मनाली बस स्टॉप पर हैं।


ठीक है तो वहीं रुको हम लोग आते हैं।


बस ड्राइवर "यार कहां फंस गया?? बस में कब? कैसे ? यह लड़की मर गई कुछ पता नहीं !किस झंझट में फंस गया ??आज घर जल्दी जाना था और यह नाटक देखो वैसे ही इस  तेज़ बारिश के कारण लेट हो गया था। ऊपर से अब यह नया तमाशा !

अरे रविन्द्र क्या हुआ होगा?


बस कंडक्टर "रविन्द्र "  बोला क्या पता भाई ?  यह तो पुलिस ही पता लगाएगी??


धुआंदार बारिश जोरों से शुरू हो चुकी थी ।बस चल नहीं रही थी।  एक ही जगह खड़ी हुई थी ।गाड़ी के अंदर बस ड्राइवर मनोहर और कंडक्टर रविंद्र उस लड़की की लाश को देखे जा रहे थे और सोच रहे थे कि आखिर यह कैसे हुआ होगा ??समय काटे नहीं कट रहा था अच्छी भली तो थी? जब बैठी थी फिर अचानक से क्या हो गया ??? आखिर यह मर  कैसे गई?????


1 घंटे बाद तेज बारिश होने के कारण इंस्पेक्टर डेविड फर्नांडिस अपनी टीम के साथ लोकेशन पर पहुंचते हैं।


पुलिस की जीप रूकती है और लंबे रेनकोट को पहने इंस्पेक्टर डेविड अपनी टीम के साथ बस में चढ़ते हैं

बस के अंदर ड्राइवर" मनोहर" ,कंडक्टर" रविंद्र" और उस लड़की की लाश जो पीछे वाली सीट पर लेटी हुई थी।

भारी बारिश बिजली कौंधे जा रही है! बादल गढ़- गढ़ाकर  के और ज्यादा डरा रहे हैं! सुनसान रास्ते पर खड़ी बस उस लड़की की लाश के साथ डेबिट अपने जासूसी अंदाज में बस ड्राइवर से पूछते हैं तो बताओ यह  कैसे  हुआ?

मनोहर  घबराते  हुए कहता है।

सर -सर, यह -यह यह ,यह आप मुझसे क्या पूछ रहे हैं ?सर   यह मैं कैसे कह सकता हूं मैं तो गाड़ी चला रहा था !यह लास्ट पैसेंजर ही थी जब यह उतरी नहीं तब मुझे लगा शायद उनकी नींद लग गई है तब मैंने इन्हें जगाया ।पता चला यह तो मर चुकी है !!!!

तुरंत ही मैंने सर आपको फोन कर दिया और आप मुझसे ही पूछ रहे हैं कि यह  कैसे हुआ?


 तो भाई कंडक्टर साहब तुम बताओ तुमने क्या देखा? 



मैं तो भैया के साथ आगे बैठा था ।सबके टिकट कटाने के बाद जब  सभी बस मैं बैठ गए तो मैं दोबारा पीछे गया ही नहीं गाड़ी रुकने के बाद जब हमने देखा कि यह लड़की तो मर चुकी है तभी हमने और भैया ने आपको फोन किया।


 अच्छा तो यह बात है ।कहां से आ रही है बस?



 सर 'शिमला से आ रही है।


 और कितने पैसेंजर थे?


 करीब 14 पैसेंजर बैठे थे ।


अब तुम मुझे हर एक चीज स्टार्टिंग से बताओगे।पैसेंजर के बारे में बताओगे कि कौन कहां से बैठा था और किसको कहां उतारा है ।



जी सर बिल्कुल मैं आपको सब कुछ साफ-साफ बता दूंगा पर इसमें हमारा कोई लेना देना नहीं है हमें जाने दीजिए सर।


पहले यह बताओ यह लड़की कहां से बैठी थी ?इसे कहां जाना था?

 उसके बाद ही तुम घर जा पाओगे ।इंस्पेक्टर साहब ने अपने सब इंस्पेक्टर अजय को बुलाकर बोला ।

अजय जरा लाश का पंचनामा करो और पोस्टमार्टम के लिए इसे भेज दो । इसके पास क्या-क्या सामान मिला है उसको एक पैकेट में रख दो और हां इस बस को भी सील कर दो जब तक हमारी जांच पूरी नहीं हो जाती है बस यही रहेगी।


 ठीक है सर।


 हां भाई अब मुझे  सबसे पहले यह बताओ कि यह लड़की कहां से बैठी थी ?और किसके साथ बैठी थी ?या अकेली थी? इसे कहां जाना था ?


देखिए सर मैं आपको बताता हूं हम लोग शिमला से दोपहर करीब 12:00_12,:30 बजे निकले थे ।यह लड़की शिमला के बस स्टॉप से ही इस बस में चढ़ गई थी यह सबसे पहली पैसेंजर रही थी ।


अच्छा !क्या यह अकेली बैठी थी? इसके साथ भी कोई बैठा था क्या?


इसके साथ कोई नहीं बैठा था।

 पर इसे छोड़ने इसके मम्मी और पापा जरूर आए थे ।


अच्छा !तुम्हें बड़े अच्छे से ध्यान है।



 सर यह लड़की बहुत सुंदर लग रही थी। तो जब यह चढ़ रही थी। तब हम इसी को देख रहे थे इसके माता-पिता भी अच्छे पढ़े-लिखे लग रहे थे। 

उन्होंने हमसे बोला कि भैया ध्यान रखना ।

हमने कहा भी था कि आगे की सीट पर बैठ जाइए पर इन्होंने कहा नहीं मुझे लैपटॉप पर कुछ काम करना है इसलिए मैं सबसे पीछे वाली सीट पर बैठूंगी ताकि मुझे कोई डिस्टर्बेंस ना हो ।तो वह पूरे टाइम पीछे वाली सीट पर बैठकर काम करती रही। एक दो बार हमने देखा भी तो वह आराम से काम कर रही थी।


 ठीक है और बताओ


दरअसल सर  दोपहर से ही बारिश बहुत तेज हो रही थी। पहाड़ी रास्ता है आप तो जानते हैं कि बारिश में कितना खतरनाक हो जाता है जब हम ने इनको बैठाया तब बस एकदम खाली थी यह आराम से पीछे बैठ कर अपना काम कर रही थी उसके बाद बाकी पैसेंजर धीरे-धीरे चढ़े । इन्हें मिलाकर लगभग 12 -13लोग थे ।


ठीक है अब मैं इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज रहा हूं बाकी इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि इसकी मौत कैसे हुई ।तब तक के लिए यह बस पुलिस स्टेशन खड़ी रहेगी तुम लोग अभी जा सकते हो।



अगले दिन 

इंस्पेक्टर डेविड फर्नांडीज और सब इंस्पेक्टर अजय दोनों उस लड़की के घर  पहुंच जाते हैं ।


दरवाजे पर घंटी बजती है। टिंग- टोंग।

एक औरत दरवाजा खोलती है ।


नमस्ते मैं इंस्पेक्टर डेविड फर्नांडीज क्राइम ब्रांच से ।


जी कहिऐ इंस्पेक्टर साहब।


बड़े दुख के साथ आपको बताना पड़ा है कि कल रात आपकी बेटी का मर्डर हो गया।


यह आप क्या कह रहे हैं मेरी बेटी  तो कल मनाली के लिए निकली थी।


 जी और रात करीब 12:00 बजे हमें उस बस ड्राइवर का फोन आया ।रात को ही हम उसको पोस्टमार्टम के लिए ले गए। उसके सामान से घर का एड्रेस पता चला आगे की कार्यवाही हो चुकी है ।

आप लाश की शिनाख्त कर सकते हैं।


फिर उस लड़की के माता-पिता इंस्पेक्टर  फर्नांडीज के साथ पुलिस स्टेशन जाते है।  देखकर  ही पहचान जाते हैं और रोने लगते हैं ।"यह सब क्या हो गया कैसे हो गया"! नेहा मेरी बच्ची  क्या हो गया !!!


 स्पेक्टर उनको संभालते हुए  ," जब उनकी लाश को हमने बस में देखा तब हमें लगा शायद उनकी तबीयत किसी कारण खराब हो गई होगी? जिसके कारण उनकी मौत हुई होगी। पर उनके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्हें काफी ज्यादा मात्रा में ड्रग्स का इंजेक्शन दिया गया था। ड्रग्स ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हुई। वह भी अच्छी खासी मात्रा में और यह बस मैं किसी से कुछ कह भी नहीं पाई। बस के ड्राइवर ने हमें बताया यह पीछे सीट पर बैठकर अपने काम कर रही थी ।

फिर अचानक ऐसा क्या हुआ होगा ?

क्या आप हमें कुछ बता सकते हैं?

अब आप हमें बताइए ?

कि यह मनाली क्यों जा रही थी ?

क्या आपकी बेटी ड्रग्स लेती थी?


नहीं सर आप क्या कह रहे हो आप किसी से भी पूछ ली जिए वह अच्छी पढ़ने लिखने वाली लड़की थी।

 उसने आज तक कभी कोई नशा नहीं किया ।

 ड्रग्स -ड्रग्स लेना तो बहुत दूर की बात है ।

पता नहीं यह उसे किसने इंजेक्शन में लगा दिया होगा।

 दो-तीन दिन की छुट्टियां थी इसलिए यह अपनी सहेली के घर जा रही थी।


अच्छा आपको किसी पर शक !


सर हमें तो समझ नहीं आ रहा है हमारी बेटी को कोई क्यों ड्रग्स देगा ?किसी से क्या दुश्मनी हमें तो कुछ समझ नहीं आ रहा ।


अच्छा यह बताइए कि कल जब आपने दोपहर में छोड़ा था तब उसकी तबीयत कैसी लग रही है ।

 

अच्छी भली थी सर और अपनी सहेली के घर जा रही थी इसलिए खुश थी सिर्फ उसने काम करने के लिए एक लैपटॉप ले रखा था। और कुछ कपड़े ही थे।

ठीक है अभी तो आप जा सकते हैं आगे अगर आपको कुछ भी पता हो तो हमें जरूर बताइएगा।


जी सर।


इंस्पेक्टर डेविड फर्नांडिस सब इंस्पेक्टर अजय ,

बस ड्राइवर मनोहर को फोन करके पुलिस स्टेशन बुलाते हैं ।


मनोहर: नमस्ते सर" क्या हुआ सर?"


तो तुम तो कह रहे थे यह लड़की पूरे टाइम पीछे वाली सीट पर बैठकर आराम से अपना काम कर रही थी फिर यह बताओ इसका मर्डर किसने किया ?


मर्डर !!!क्या बात कर रहे हैं ?सर !

यह कैसे हो गया ?


जी हां। इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है।

 इस लड़की का मर्डर हुआ है ।


वह कैसे? 

 

इसे ड्रग्स का ओवरडोज देकर मारा गया है वह भी इंजेक्शन से।


 पर सर !यह कब हुआ?

 


यही तो मैं तुमसे पूछ रहा हूं?


देखिए सर मैं तो आपको पहले ही सब कुछ सच-सच बता चुका हूं यह लड़की शिमला बस स्टॉप से हमारी बस में चढ़ी थी और पूरे टाइम पीछे सीट पर बैठी है ।जब लास्ट में सभी पैसेंजर के उतरने के बाद यह नहीं उतरी तब हमने सोचा यह सो गई है तब हम इसे उठाने गए हैं ।पर जब यह नहीं उठी तब हमने आपको फोन लगाया है कि या मर चुकी है ।


अच्छा यह बताओ बस मैं इसके पास और कौन-कौन बैठा था?


देखिए सर कल बस पूरी तरह से नहीं भरी थी।क्योंकि बारिश शाम से ही शुरू हो गई थी ।काफी तेज बारिश थी इसीलिए कुछ पैसेंजर ही चढें थे। जो ज्यादातर आगे की तरफ ही बैठे थे ।पिछली एक दो कुछ सीठ खाली ही थी और यह सबसे लास्ट सीट पर बैठकर आराम से अपना काम कर रही थी ।


 अच्छा इसका मतलब इसके पास कोई भी नहीं बैठा ?


नहीं सर हमने तो नहीं देखा ।सभी लोग आगे ही बैठे थे और यह खुद ही आगे आना नहीं चाहती थी ।

तो जब उनके पास कोई गया ही नहीं तो कौन इन्हें मारेगा ।


अब मुझे  बताओ कल कौन-कौन बस में चढ़ा था? 


देखिए सर मैं बताता हूं,, यह मैडम शिमला से बैठी थी कुछ देर बाद एक पति पत्नी अपने २बच्चों के साथ इस बस में चढ़े थे । उन्हें कुछ ही दूरी पर उतरना था। इसलिए वह आगे ही बैठे थे । और एक बुजुर्ग आदमी अपने बेटे के साथ भी चढ़ा था वह भी यहीं आगे ही बैठे थे । वे लोग भी मंडी  के बाद कुछ ही दूरी पर उतर गए थे।  तीन लड़के भी चढ़े थे। दो लेडिस साथ में चढ़ी थी और हां सर एक किन्नर भी बैठा था। बस कंडक्टर रविंद्र को याद आया एक नहीं कल दो किन्नर बैठे थे ।


क्या  दोनों साथ में चढ़े थे?


नहीं कर एक किन्नर तो शिमला स्टेशन से कुछ दूरी पर चढ़ा था और दूसरा किन्नर कर रेस्टोरेंट से चढ़ा था।  जी सर 


अच्छा क्या वह उस लड़की के पास बैठे थे क्या?


नहीं सर वह भी दो सीट छोड़कर ही बैठे थे । वे दोनों साथ में बैठ गए थे।

दरअसल बाकी सब लोग आगे की सीट पर ही बैठ गए थे सिर्फ यही थीं ।जो पीछे बैठकर अपना काम कर रही है क्योंकि इन्हें मनाली बस स्टॉप पर उतरना था इसलिए हमने भी सोचा यह लास्ट पैसेंजर ही रहेगी ।  सभी शिमला स्टेशन से हमारी बस में सभी पैसेंजर चढ़ गए थे ।


कल काफी तेज बारिश हो रही थी इसलिए बीच में कोई पैसेंजर नहीं चढ़ा उसके बाद हम लोग मंडी में एक जगह चाय नाश्ता करने रेस्टोरेंट में उतरे थे वहां पर सभी  चाय नाश्ता करके फ्रेश होने के बाद वापस बस में बैठ गए। वहीं पर यह दूसरा वाला किन्नर इस बस में बैठा था।

 बारिश जोरों से हो रही थी इसीलिए बस हम बड़े आराम से चला रहे थे और लगभग सभी लोग मनाली स्टेशन पर उतर गए सिर्फ इन्हें छोड़कर।




हमने इनके बारे में इनके घर वालों को खबर कर दी है वे लोग भी सदमे में है !कि यह सब कैसे हो गया ?

अब हमें उन सभी पैसेंजर से जांच पड़ताल करनी पड़ेगी। 


इसके अलावा तुम मुझे यह बताओ बस मैं कुछ ऐसा हुआ था जिससे कुछ हमारी मदद हो सके ।



सर बाकी सब तो ठीक ही था बस एक बार वह तीनों लड़के और किन्नर आपस में उलझ गए थे इनसे तो कोई बात नहीं हुई थी ।सर यह तो पीछे ही बैठी थी बस वह दो किन्नर और तीन लड़के आपस में थोड़ा सा झगड़े थे पर हमने उन्हें शांत कराकर बैठा दिया था ।



अच्छा वह किस बात पर झगड़ रहे थे ।


कुछ नहीं सर मजाक बना रहे थे उनका जिससे वह लड़ने लगे।


बस की फोरेंसिक जांच करने के बाद, लड़की के समान वगैरह में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे किसी पर शक किया जाए??? बस मैं ऐसा कुछ हुआ भी नहीं था ???


अब इंस्पेक्टर फर्नांडिस का दिमाग खराब हो रहा था मनोहर और बस कंडक्टर पर शक करने की कोई वजह नहीं मिल रही थी??? अच्छी खासी लड़की जो बस में चढ़ी उसे चलती बस में भला कौन और क्यों मारेगा?

कुछ समझ नहीं पा रहा था पर कुछ तो ऐसा था जो छूट रहा था।कुछ तो ऐसा था जिसकी वजह से यह मिस्ट्री सॉल्व नहीं हो पा रही थी। 


बस स्टॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरा से पता नहीं चल पा रहा थ। क्योंकि जब पैसेंजर चढ़े थे बारिश बहुत  जोर से हो रही थी उन सब की शक्ल  उसमें साफ दिखाई नहीं दे रही थीं।


इंस्पेक्टर ने अब सभी से मिलने का सोचा क्योंकि जब तक सारे पैसेंजर से बात नहीं करेंगे तब तक कोई हल नहीं निकलेगा । इसीलिए उन्होंने सोचा एक-एक पैसेंजर से अलग-अलग मिलना चाहिए और उन्हें  पुलिस स्टेशन में बुलाकर अच्छे से पूछताछ की जाए।



  इंस्पेक्टर ने एक बार फिर उस लड़की के माता-पिता से बात की और उस लड़की के घर का एड्रेस लिया जिससे मिलने नेहा मनाली जा रही थी। 




जीप में बैठ कर इंस्पेक्टर डेविड फर्नांडिस और सब इंस्पेक्टर अजय बात कर रहे हैं ……


"यार कुछ समझ नहीं आ रहा मामला !

एक लड़की मनाली जाने के लिए बस में चढ़ी अच्छी खासी और फिर चलती बस में भला उसे कौन ड्रग्स वाला इंजेक्शन लगा देगा ?ड्राइवर और बस कंडक्टर का कहना है कि वह सबसे पीछे बैठी थी बाकी पैसेंजर उसे अलग आगे बैठे हुए थे।इसका मतलब है उसके पास तक कोई गया ही नहीं और फिर बस पैसेंजर में से कोई उसे जानता भी नहीं था ??????


इंस्पेक्टर पूजा के घर पहुंचते हैं।….


सर  मुझे अंकल आंटी का फोन आया था कि आप आने वाले हैं यह सब कैसे हो गया आखिर नेहा से किसी की क्या दुश्मनी होगी भला उसे कोई क्यों मारेगा ?


यही तो हम आपसे पूछना चाहते हैं? क्या कॉलेज में कुछ ऐसा हुआ था जिसकी वजह से उसका किसी से झगड़ा या कुछ ऐसी बात जिससे कोई उससे दुश्मनी निकालने के लिए उसे मार सकता है?


नहीं सर नेहा तो बहुत ही अच्छी लड़की थी पढ़ाई में भी अच्छी थी और लगभग सभी उसके फ्रेंड्स ही थे कभी ऐसा कुछ हुआ ही नहीं जिससे कोई उसे मार दे!

 मैं तो खुद समझ नहीं पा रही हूं  ।

यह  सब कैसे हुआ ?

और किसने किया?


क्या उसका कोई बॉयफ्रेंड था?


बाय फ्रेंड के बारे में सर मुझे तो कुछ नहीं पता वह तो सारा दिन पड़ती ही थी।

उसने  मुझे कभी ऐसी कोई बात नहीं बताई कि उसका कोई बॉयफ्रेंड था? दरअसल मैं और नेहा सबसे अच्छी सहेलियां थी हम दोनों साथ ही पढ़ते थे और जहां तक मैं जानती हूं उसका कोई बॉयफ्रेंड तो नहीं था।


 ठीक है अगर आपको कुछ याद आए तो हमें बताइएगा । जाते-जाते इंस्पेक्टर डेविड की नजर एक तस्वीर पर पड़ती है जिसमें पूजा के साथ कोई लड़का था इंस्पेक्टर  पूजा से पूछते हैं यह तस्वीर में लड़का कौन है आपके साथ ?


पूजा कहती है यह मेरा भाई है । क्या यह भी आपके साथ पड़ता है नहीं सर यह मेरे साथ नहीं पड़ता अच्छा ठीक है।


इंस्पेक्टर अजय। :" सर हमें उस बस के  पैसेंजर से भी मिलना चाहिए शायद उनसे बात करके कुछ पता चल जाए और सर हमें उस   रेस्टोरेंट में भी जाना चाहिए ।


जहां पर यह सब   चाय नाश्ता करने के लिए उतरे थे। हां तुम ठीक कहते हो पहले हमें उस रेस्टोरेंट में जाना चाहिए ।क्योंकि वही एक जगह थी जहां पर सब उतरे थे।


आब डेबिट फर्नांडीज और अजय दोनों ही उस रेस्टोरेंट में जाते हैं। स्पेक्टर डेविड बस ड्राइवर मनोहर और कंडक्टर रविंद्र को भी वही रेस्टोरेंट बुलवा लेते हैं।


इस रेस्टोरेंट के मैनेजर को बुलाओ ।


यह बताओ तुम्हारी रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरा है ?


जी है सर ।


मुझे परसों रात की 8:30 बजे की फुटेज चाहिए ।जब एक बस के पैसेंजर यहां पर चाय नाश्ता करने के लिए  उतरे थे


हां सर बिलकुल मिल जाएगी ।क्या बात हो गई सर ?


दरअसल उस बस में बैठी हुई एक लड़की का मर्डर हो गया। वह सब चाय नाश्ता करने इसी रेस्टोरेंट में  आए हुए थे तब तक वह लड़की ठीक थी उसके बाद ऐसा क्या हुआ? इसलिए  हमें परसों रात 8:00 से लेकर 9:00 तक की सारी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक करवाओ।


मेनेजर अपने असिस्टेंट को बुलाता है देखो कल रात की सीसीटीवी कैमरा सर को चेक करवा दो ।


सीसीटीवी में देखने में पता चलता है ।

सभी बस से उतरते हुए नजर आते हैं बाहर वाले गेट से सब जब अंदर आ रहे थे तो सब रेस्टोरेंट में बैठ जाते हैं वह लड़की वॉशरूम जाते हुए दिखाई देती हैं नेहा वॉशरूम से आने के बाद एक सीट पर बैठ जाती है और कॉफी पीने लगती है सर अभी तो यह सब ठीक ही लग रहा है और सब आराम से चाय नाश्ता कर रहे हैं उसके बाद फिर सब वापस बस में चढ़ जाते हैं सीसीटीवी कैमरा में तो कोई किसी से कुछ कहता हुआ नजर नहीं आ रहा है। नेहा भी ठीक ही लग रही है ।


इसका मतलब जो हुआ है इसके बाद हुआ है ।


जी सर इससे तो यही नजर आ रहा है। 


 वह जरा उनके चेहरों पर भी जूम करो ।


हां सर बड़ी खतरनाक चेहरे देख रहे हैं किन्नरों के।


जी सर इसी वजह से वह दो और तीन लड़कों में लड़ाई हुई थी ।


दरअसल बहुत ज्यादा खतरनाक दिख रहे थे इसलिए वह लड़के उनका मजाक बना रहे थे ।


मजाक किस बात का ?


 बस में बैठकर लिपस्टिक लगा रहे थे ।

तो इन लड़कों ने मजाक में बोला कितना भी कोशिश कर लो तुम सुंदर नहीं लग सकती।

 इस बात पर उसे गुस्सा आ गया। पर हम लोगों ने उन्हें शांत करा दिया था ।


यहां से लगभग 2 घंटे के बाद बस मनाली बस स्टॉप पर जाकर रुकी होगी जहां पर बाकी सब उतर गए उस लड़की को छोड़कर इसका मतलब है जो हुआ इसके बीच हुआ ।


जी सर यहां से तो सभी खाना चाय नाश्ता करके चढ़ गए थे ।


ओके थैंक यू आपकी मदद के लिए धन्यवाद ।


अरे यह तो मेरा फर्ज है। मेनेजर बोला।


इंस्पेक्टर डेविड सब इंस्पेक्टर अजय से बात करते हुए कहते हैं।

 इस पूरे एक दिन के बस के सफर में अगर देखा जाए तो वह दो किन्नर के अलावा कुछ भी अजीब नहीं था। 


हां सर आप ठीक कहते हैं बाकी सारे पैसेंजर नॉर्मल ही थे सभी ने नॉर्मल ही बिहेव किया सिर्फ वह दो किन्नर और वह तीन लड़के हमें उनसे ही मिलना चाहिए ।


तुम ठीक कहते हो पर उनसे मिला कैसे जाए ?


फुटेज से सर कुछ मदद मिल सकती है।

 

हां  दरअसल वह तीनों लड़के तुम पता लगाओ कि वह तीनों लड़के कौन थे? और वह दो किन्नर ?


सर किन्नर के लिए तो हमें किन्नर की बस्ती में जाकर पता कर सकते हैं ।पर वह लड़कों के लिए मुझे चेक करना पड़ेगा शायद उनकी शक्ल आधार से पता लगाई जा सके?


 ठीक है तुम पता लगाओ फिर हम उनसे भी पूछताछ करने चलेंगे।


 ठीक है सर रात करीब 10:00 बजे अजय ,इंस्पेक्टर फर्नांडिस को फोन करके बताता है।


सर वह तीन लड़के एक कंप्यूटर कंपनी में ही काम करते हैं साथ में। 


और किन्नर ?


कुछ पता नहीं चला उनकी फोटो को जब मैं किन्नर   की बस्ती में जाकर पता करा, तो उन्हें कोई नहीं पहचानता मुझे इन पर शक हो रहा है।


 ठीक है चलो पहले उन लड़कों से बात करते हैं।


 फिर इंस्पेक्टर फर्नांडिस और सब इंस्पेक्टर अजय उन लड़कों के से मिलने उनकी कंपनी में जाता है वो लोग घर के लिए निकल ही रहे थे ।


तभी इंस्पेक्टर वहां पहुंचते हैं।


" हेलो सर आपने हमें यहां रुकने के लिए क्यों कहा?"


 देखिए आप लोगों ने दो दिन पहले शिमला टू मनाली बस में सफर किया था जिसमें एक लड़की पीछे बैठकर कंप्यूटर पर अपना काम कर रही थी।


 हां सर हमें याद है।


 उसलड़की का मर्डर हो गया था इस बस में ।


क्या बात कर रहे हैं?सर हम लोग तो साथ में ही थे पर वह लड़की तो आराम से पीछे बैठकर अपना काम कर रही थी।


हां यह मैं जानता हूं आप सभी तो मनाली बस स्टॉप पर उतर गए थे पर वह लड़की पीछे वाली सीट पर मरी हुई पाई गई ।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला कि उसे खतरनाक ड्रग्स का इंजेक्शन दिया गया ।


यह सब कैसे हो गया?


यह तो हम तुमसे पूछना चाह रहे हैं, कि क्या तुम्हें कुछ पता है ?उसे दिन क्या हुआ ?


सर उस दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी। हम सभी लोग मनाली जाने के लिए शिमला बस स्टॉप से बस में चढ़े थे। पहाड़ी रास्ता है ,आप तो जानते ही हैं तेज बारिश में और खतरनाक हो जाता है इसलिए बस धीरे-धीरे चल रही थी सभी कुछ नॉर्मल ही था उसके बाद हम लोग सभी मनाली बस स्टॉप पर उतर गए ।



क्या तुम्हें और कुछ याद है?

 क्या उस लड़की को कुछ तकलीफ हो रही थी?

 क्या उस लड़की से किसी की कोई बात हुई ?



हां सर वैसे तो वह लड़की पूरे टाइम चुपचाप पीछे बैठी रही । 

एक दो बार हम लोगों ने उसे पलट के देखा।  वह अपना काम कर रही थी सिर्फ रेस्टोरेंट में चाय कॉफी के लिए उतरी थी फिर वह वापस अपने पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ गई थी।

 


और उन किन्नरों के बारे में कुछ बताओ ।


जी सर वह किन्नर बड़े ही बदसूरत थे और उसके बावजूद सर बहुत मेकअप कर रहे थे ।इसी बात पर हम तीनों को हंसी आ गई तो वह हमसे ही झगड़ा करने लगे बस सर इसके अलावा और कुछ नहीं । सर हमारे पीछे वाली सीट पर दो आंटियां भी बैठी थी जो अपने- अपने ससुराल वालों की बुराई कर रही थी हमें उनकी बातें सुनकर उन पर भी हंसी आई थी। सर उन्होंने तो हमसे कोई लड़ाई नहीं करी, बस वह किन्नर हम से लड़ने  लगे थे पता नहीं क्यों?


ठीक है। अगर कुछ और जानकारी हो तो हमें इस नंबर पर फोन करके बताना ।


जी सर बिल्कुल।


अब डेविड और अजय दोनों के शक की सुई उन किन्नरों पर जाकर रुकती है।


 सर उन किन्नरों का कोई पता नहीं चल सका है ।


वह किन्नर कौन थे ।मुझे लगता है उन  किन्नरों  ने ही उस लड़की को मारा है।

 

जब बस में सभी लोग मनाली स्टेशन पर उतरने के लिए मुड़े होंगे । उस बीच में इन लोगों ने उस लड़की को किसी तरह  इंजेक्शन दिया है।

 

मुझे भी कुछ ऐसा ही लग रहा है ।


पर उनका पता कैसे लगाया जाए ?

उनकी फोटो को जूम करके अच्छे से चेक करो शायद कुछ क्लू मिल जाए ।

 

 साइबर क्राइम डिटेक्टिव कंप्यूटर एक्सपर्ट "अक्षय" को 

डेविड सर ने  बुलाया।


 अक्षय उनके चेहरों को बिना मेकअप चेहरों का दो -दो स्केच बनाता है बिना मेकअप की अगर वह लड़कियां होती तो कैसी दिखती बिना मेकअप के अगर वह लड़के होते तो कैसे दिखते ।


बस यहां से ही यह इन्वेस्टिगेशन सही डायरेक्शन में आ गई।इंस्पेक्टर डेविड फर्नांडीस ,अजय सिंह को बुलाकर कहते हैं सबसे पहले तुम इन लड़कों की तस्वीरों को नेहा के कॉलेज के लड़कों से मैच करवाओ क्या यह उनमें से कोई है ?

जैसे ही स्पेक्टर उस कॉलेज के लड़कों के चेहरे और इन किन्नरों के चेहरे से मैच कर आते हैं उनमें से दो चेहरे मैच कर जाते इन दोनों लड़कों को तुरंत अरेस्ट करके पुलिस स्टेशनबुला लिया जाता है।  सब इंस्पेक्टर उन दोनों लड़कों को खोज निकालकर अब पुलिस स्टेशन में लाते हैं ।


तो बताओ तुम दोनों का नाम क्या है सर मेरा नाम विशाल है और सर मेरा नाम अमन ।

अब यह बताओ तुम दोनों किन्नर बनकर उस बस में क्या कर रहे थे ।


सर हम लोग बस ऐसे ही किन्नर बनते हैं हम लोगों से पैसा ऐंठने के लिए ऐसा करते हैं।



अच्छा !अच्छे घर से  लग रहे हो ।और यह काम करते हो ।

सीधे-सीधे बताओ तुमने उस लड़की का खून क्यों किया ?

हमने किसी का खून नहीं किया ।

 अजय जरा इन दोनों की अच्छे से मरम्मत तो करना तब मुह खोलेंगे।


दोनों लड़कों की अच्छे से पिटाई की तब जाकर उन्होंने मुंह खोल।


सर हम आपको बताते हैं दरअसल नेहा  मेरी  दोस्त थी ।पर जब से उसको मेरे ड्रग्स के धंधों के बारे में पता चला था उसने मुझसे अपनी  दोस्ती तोड़ ली थी।


और वह मुझे धमकी भी दे रही थी कि मैं सुधर जाऊं वरना वह मेरी कंप्लेंट पुलिस में कर देंगी।।

अगर वह ऐसा कर देती तो सर मुझे लाखों का नुकसान हो जाता ।


 शर्म नहीं आती तुम दोनों को जिंदगी भर  अब  दोनों जेल में ड्रग्स का धंधा करना। अब यह बताओ तुमने उसे यह इंजेक्शन दिया कब?


सर मनाली आने से पहले एक लंबी टनल आती है उस टनल में ही । टनल आने से पहले हम उन लड़कों से जानबूझकर लड़ने लगे और तभी अमन ने नेहा को अंधेरे का फायदा उठाकर इंजेक्शन लगा दिया था।



इसीलिए किसी ने तुम्हें उसके पास जाते हुए नहीं देखा



 वैसे सर आपने हमें पहचाना कैसे ?


अरे हम तुम्हें पहचान नहीं पाते पर तुमने ओवर मेकप करके अपना ही सारा खेल बिगाड़ दिया।

 क्या जरूरत थी बस में बैठकर ओवर मेकप करने की?

शांति से में बैठे रहते हैं, तो शायद तुम बच जाते ।

लेकिन बस में बैठकर भी जो तुम जबरदस्ती मेकप कर रहे थे ना उसी से तुम पर उन लड़कों को हंसी आई ।


और उन लड़कों को हंसी आई तब हम लोगों को भी तुम्हारी शक्ल देखने का मन किया । आखिर  वह चांद से चेहरे कैसे थे ?जिनको देखकर उन लड़कों को हंसी आ गई।

और जब हमने तुम दोनों के चांद से चेहरे जूम करके जब देखे तब साफ साफ नजर आ रहा था कि तुमने ओवर मेकअप किया हुआ है इसका मतलब था कि तुम अपना चेहरा जानबूझकर छुपाना चाहते थे ।फिर हमने कंप्यूटर की मदद से तुम्हारा सारा मेकअप हटा दिया और तुम्हारे चेहरे साफ-साफ  इस में नजर आए ।

  


कोई कितना भी चलाक क्यों ना हो कुछ ना कुछ गलती तो कर ही देता है ।और वही गलती तुमने भी की। जो तुम पर भारी पड़ गई।



यह केस इंस्पेक्टर डेविड फर्नांडिस और सब इंस्पेक्टर अजय की वजह से बहुत जल्दी सॉल्व हो गया ।उन्होंने मनोहर को भी फोन करके धन्यवाद किया ।


मनोहर ने यह कहानी कई लोगों को सुनाई और उसे हमेशा यही दुख होता है कि काश !उस दिन उस लड़की को आगे की सीट पर बैठा लिया होता तो शायद उसके साथ यह हादसा नहीं होता ।मनोहर को हमेशा यह दुख होता था कि काश वो लड़की उस दिन आगे सीट पर बैठी होती तो शायद वह लोगों की नजरों में रहती और उस दिन वह बच जाती और उसकी बस में यह हादसा नहीं हुआ होता।।।।।

__________________________________


टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु