रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

ज़मीन से उठेंगे तों आसमां पे होगें

ज़मीन से उठेंगे तों आसमां पे होगें

आप जैसे ज़माने में फिर कहां होगें


अपनी ही दी हूई तालीम भूल गए हमे नहीं पता था

हालतों से हार कर आप फांसी पर  झूलोगें


चले गए आप पुकारेंगी हर सदा आपको

ना जाने कितनी ज़बानों पे नाम सिर्फ आपके होगें


आज तो लहू देने का दिन था हमें क्या पता था

आप लहू के बदलें जान ही दे दोगें


​- Shaikh Samim ✍️✍️

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु