रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

आंधी आये या तूफ़ान उससे भी डटकर सामना करना चाहिए

आंधी आये या तूफ़ान उससे भी चुनौती समझकर टकराना चाहिए

जब तक साँस ना टूटे हर मुश्किल का डटकर सामना  करना  चाहिए


यूं तो क़दम क़दम पर औरतों की आजमाइश की दीवार है सामने

लेकिन ख़ुद से उलझने का हौसला भी तो बुलंद होना चाहिए


औरतों की झुकती हुई नज़र हो कि नक़ाब में लिपटा हुआ बदन

उसके साथ आदमी की नज़र पर भी शर्मिंदगी का पर्दा होना चाहिए


हर एक औरतों को अपनी तलाश अपनी नज़र अपना तजुर्बा हैं

रास्ता चाहे कितना भी मुश्किल हो राह पर चलना आना चाहिए

 

बात सिर्फ इतनी है कि हर सड़क पर हर गली में हर शहर हर गाँव में

औरत की इज्जत करने वाला अनोखा फरिश्ता भी तो होना चाहिए


सिर्फ यहां  हंगामा खड़ा करना ही 'समीम' का मकसद नहीं मेरी कोशिश है

कि औरतों को इज्ज़त देने के लिए यहां आवाम की सूरत बदलना चाहिए

- Shaikh Samim ✍️✍️

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु