रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

अब में वो नही।


✳ अब में वो नही, जो पहले हुआ करती थी। ✳


भोलापन और बचपना, जो मुझमे दिखता था

उसकी एक झलक आज नही मिल पाती है,

पहले जो बच्चों सी हरकत किया करती थी,

अब में वो नही, जो पहले हुआ करती थी।


लोगोके प्यारको अब शक की निगाहोसे देखती हूं,

हर एक को, मतलबी और फरेबी समझती हूं,

वो वक्त बित गया, जब हर किसीको प्यार करती थी,

अब में वो नही, जो पहले हुआ करती थी।


लोगो से दूर रहने लगी हु अब,

हर किसीको नफरत करने लगी हु अब,

तब हर किसीको खुश रखने की कोशिश किया करती थी,

अब में वो नही, जो पहले हुआ करती थी।


बोलती नही में ज्यादा आजकल, लोगोकी सुनती भी नही में,

अपने मे ही सबसे अलग रहने लगी हु में,

तब अपनी बातों से तुम्हे बोर किया करती थी,

अब में वो नही, जो पहले हुआ करती थी।


छोटी छोटी बातों पे नाराज होने वाली में,

बड़े बड़े दुख चुपचाप सहने लगी हु में,

आशाए अब खुदसे ही रख लेती हूं,

वो जो छोटी छोटी बाते तुमसे शेर किया करती थी,

अब में वो नही, जो पहले हुआ करती थी।


खुद के लिए में आज भी वही हु

जो अंधेरेमे आंसू बहाया करती थी,

पर दुनिया के लिए,

अब में वो नही, जो पहले हुआ करती थी।

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु