रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

छोटा बच्चा (Little Boy)

*6th August छोटा बच्चा (Little Boy)*


ये छोटा बच्चा* हाए कैसी तबाही कर गया

हिरोशिमा नागासाकी पे धमाल कर गया


वक्त की नाजुक तेजनी पे साल कई सुलगता रहा

साल ७५ हुए आज ,धुएं में श्वास निकलता रहा


आसमान पे काले बादल, चिलोंकी तरह घूमते रहे,

गहरा घना जंगल मौत का, बेकाबू सुलगता रहा।


जाने कैसे ये खबर आसमान के कानों तक पोहची ,

या अल्लाह कुछ तो रहीम रेहेम कर , ये एक घड़ी मौत से उधार ली ।


एक हादसा , एक ज़ख्म और एक तीस दिल के पास रही ,

मिलो, कोंसों दूर मासूम खुशी कहीं खो गई।


फिर एक दिन फिर सोने का सूरज उगा आया

अचंभा का पक्षी धुआं निगल गया, सिगरेट के छल्ले की तरफ आग का गोला  पी गया।


~ बिजल जगड

    मुंबई ,घाटकोपर

*०६/०८/२०२०*

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु