रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

रेत के दाने

 रेत के दानें

*********

"  बेटा , इस बार  जन्मदिन पर तुम्हें क्या चाहिये ? " पिता ने अपने लाड़ले से प्यार से पूछा।
" कुछ नहीं... "
" यह कैसे हो सकता है ? कुछ तो चाहिये जो तुम मुझसे छुपा रहे हो ! बोलो !  शानदार  तोहफ़ा दूंगा। "
" रहने दीजिये पिताजी , आप नहीं दे पायेंगे ! "
" क्या ! मैं नहीं दे पाऊंगा ! "
अपने बंगले की ओर देखते हुए बोले
" यह सब तुम्हारा है , और जो मांगोगे दे सकता हूं...ये दौलत ,शोहरत , इज़्ज़त... सबकुछ तुम लोगों के लिये है !बताओ, क्या खरीदना है ! "
जवान हो रहे बेटे ने कहा
" खरीदना नहीं है , जन्मदिन आपके साथ मनाना चाहता हूं पिताजी , क्या आप मुझे अपना वक्त़ दे पायेंगे ! "
पिता की मुठ्ठी से रेत के दानों के मानिंद दौलत ,शोहरत पल भर में फिसलकर ज़मीन पर बिखर गई थी ! वे खुली हथेलियों को ताक रहे थे ! 

- © डॉ. वसुधा गाडगिल , इंदौर

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु