रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

उम्मीद की किरण.....

..उम्मीद की किरण होती है !

 

चलने का प्रयास करना

हौसला बुलंद करना है

चलने मे कठीनाई है तो

मंजिल जरुर मिलना है

 

दिव्य सपना देखना तो

कामयाबी की सीढी है

चढते चढते गिरना तो

मंजिल करीब करना है

 

जीवन मे प्रयास करना

सफलता तय करना है

कठीनाई न हो तो चलने मे

चलना चलना ही होता है

 

कामयाबी मिले ना मिले

प्रयास जारी ही रखना है

हरेक निराशा में ही तो

उम्मीद की किरण होती है

 

सागर शंभरकर

नागभिड, चंद्रपूर

9673769917

 

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु