रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

कठिनाइयों की चादर



जब मेरी आंखों के झरने सूख जाए तब समझलो मेरी पीड़ा ही मेरी ताकत बन गई है। जिंदगी ने हर मोड़ पर कठिनाइयों की चादर बिछाई है बस यह कठिनाइयों की चादर पार कर जाना है।


सहने को सहलाकर सहलो रोते हुए नहीं मुस्कुराकर  जलना है, बस यह कठिनाइयों की चादर पार कर जाना है।

जलते अंगारों पर चलकर खुद ही एक चिंगारी बन जाना है,बस यह कठिनाइयों की चादर पार कर जाना है ।

तपती धूप में तपकर सूरज बन जाना है, बस यह कठिनाइयों की चादर पार कर जाना है।

हर कठिनाई हर तकलीफ एक सबक सिखाती है बस उस सबक को सीख लो फिर देखो यह  कठिनाइयों की चादर पार हो जानी है।

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु