रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

नेताजी

नेताजी सुबह से ही भारी खुश है आज ! इसलिये खुश है कि पूरे छह महिने बाद आज उनकी घर वापसी होने जा रही है ! थोड़ी सी बात साफ कर दी जाए अब ! वो लाम पर नहीं गये थे ! ना उनकी तक़दीर इतनी ख़राब है कि परदेस जाकर दो टकिया की नौकरी ,मज़दूरी करना पड़े उन्हें ! भगवान की दया से खूब खाते पीते है वो ! वे अब बस उस पार्टी मे वापस हो रहे है जिसमे वे कुछ महिने पहले थे ,कुछ महिनों तक थे ! जहाँ उनका दम घुटने लगा था और वे वहाँ से अचानक चले गए थे !
चूँकि नेताजी उतने बड़े और लोकप्रिय नहीं हो सके है अभी कि पब्लिक से इकतरफ़ा बात कर लें ! पर उन्हें भी लगता है कि जनता दीवानी है उनकी ! और जो भी वो करते है उसे जानने के लिये जनता मरी जाती है और जो भी वो कहते है उसे सर आँखों पर लेती है ! ऐसे मे उन्हें अब भी व्हाया पत्रकार पब्लिक से बात करनी पड़ती है !
मंझोले टाईप के नेताओं को अभ्यास होता है कि जब भी वो कोई नया काम करे ,कोई नयी राह चुने ! पत्रकारों को चाय पर चर्चा के लिये बुलाए ! उन्हें बताये कि वो क्या करने जा रहे है ! चाहते तो वो भी यही है कि सवाल जवाब जैसे लफड़े ना हों पर यह समझते है कि पत्रकारों को भी पेट पालना है अपना ! सवाल पूछना नौकरी है उनकी ,और सवाल जवाब होते रहने से लोकतंत्र की भ्रम बना रहता है ! ऐसे मे पूरी कोशिश की जाती है कि पत्रकार अपने वाले हो ,यह पता हो पहले से कि क्या सवाल पूछे जाने है और उनका क्या जवाब दिया जाना है ! पर कभी कभी कुछ दुष्ट पत्रकार नेता के मन मे घुस कर उससे सच्चाई उगलवा लेते है !
लीजिये ऐसी ही पत्रकार वार्ता मे लिये चलते है आज आपको ! पूरा माहौल बना है ! चाय और चमचे अपनी जगह पर मुस्तैद है !
सुना है आप फिर अपनी पुरानी पार्टी मे लौट रहे हैं ?
सही सुना है आपने ! कल तक जिस पार्टी मे था मैं वहाँ जाकर मैंने पाया कि वहाँ लोकतांत्रिक मूल्यों का कोई सम्मान नहीं है !
लोकतांत्रिक मूल्यों के सम्मान से क्या आशय है आपका !
देखिये ! जब मैं उस पार्टी मे गया था तो मुझे वो सम्मान नहीं दिया गया जितने की मुझे उम्मीद थी !
पर आपको पूरी इज़्ज़त दी उन्होंने ! टिकट दी आपके मनपसंद विधान सभा क्षेत्र से ! आपको जिताने के लिये पूरी कोशिशें की गई ! आप जीत भी गए हैं !
मेरे जीतने का मुझे और मेरे क्षेत्र की जनता को क्या फ़ायदा मिलेगा ? जब वो पार्टी खुद हार गई है !
उस पार्टी के हारने से क्या होगा !
पार्टी के हारने से उसका घर छोटा हो जाता है ! सारी खिड़कियों पर जंग लग जाती है ,साफ हवा का संकट खड़ा हो जाता है ! दम घुटने लगता है मेरा ! और आप जानते ही है कि मुझे अस्थमा की शिकायत है !
पर इस पार्टी से जाते समय भी आपने दम घुटने की बात कही थी !
कही थी ! यह सोच कर कही थी कि मुझे चुनाव मे इस पार्टी के जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी ! पर ये जीती ,चूँकि पब्लिक ने फिर चुन लिया है उसे ! ऐसे मे मेरा वापस लौटना लोकतांत्रिक मूल्यों का आदर करना ही है !
वहाँ कष्ट क्या था आपको !
वहाँ परस्पर संवाद का कोई माहौल नहीं था ! बस एक बड़ा नेता है ,जिसकी बात सबको माननी होती है !
पर यह बात तो इस पार्टी मे भी है !
है ! पर यहाँ सभी मेरे अपने है !
यहाँ इज़्ज़त मिलेगी आपको ?
बिल्कुल मिलेगी ! और फिर अकेला कहाँ लौटा हूँ मैं ! मेरी ही तरह परदेस मे भटक रहे चार जीते नेताओं को भी तो साथ लेकर आया हूँ !
सुना है कुछ शर्तों पर घर लौटे है आप !
ग़लत सुना है आपने ! अपने घर लौटने मे भी भला कोई शर्त होती है ! बस मान सम्मान मिलता रहे ,इतना काफ़ी है !
मंत्री बनेंगे आप ?
ये तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है ,पर मै जानता हूँ वो योग्यता और वरिष्ठता का ध्यान रखते हैं !
पर इसे घर वापसी क्यों कह रहे है आप !
क्योंकि यही मेरा घर है ! अब जब तक ज़िंदा हूँ मैं ,यही रहूँगा !
पर इसके पहले भी चार छह दफा घर वापसी हो चुकी आपकी !
देखिये पुश्तैनी घर तो यही है मेरा ! और फिर ऐसा कौन है जो खाने कमाने घर से बाहर नहीं ज़ाता ! सब जाते है और एक दिन अपने घर लौट आते है !
पर पिछली बार जाते समय भी को यही सब कहा था आपने !
अरे छोड़िये ये सब आप ! इसी मे लगे रहेंगे तो समोसे ठंडे हो सकते है ! हो सकता है रसगुल्ले भी बुरा मान जायें ! खास नोबीन चन्द्र दास की दुकान से मंगाये गये है ये आप लोगों के लिये !
इस तरह पत्रकार वार्ता सम्पन्न हुई ! बधाई लेने देने का सिलसिला शुरू हो चुका अब ! घर वापसी से सभी को ख़ुशी होती है ,लिहाज़ा नेताजी भी भारी खुश हैं !

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु