रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

वक़्त को बदलते देर नहीं लगती।।





एक दिन बेटे की पढ़ाई के लिए कमाना,

तो दूसरे दिन बाप को रखना मुश्किल हो जाना।

वक़्त को बदलते देर नहीं लगती।।


एक दिन बेटे की स्कूल फि भरके आना,

तो दूसरे दिन बापको अस्पताल में अकेले छोड़ आना।

वक़्त को बदलते देर नहीं लगती।।


एक दिन बेटे को अच्छे कपड़े दिलाना,

तो दूसरे दिन बाप के फटे कपड़े देख मुँह फूलाना

वक़्त को बदलते देर नहीं लगती।।


एक दिन बेटे को दूर पढ़ने भेजना,

तो दूसरे दिन बाप को वृद्ध आश्रम छोड़ना।

वक़्त को बदलते देर नहीं लगती।।


लेकिन, ए... बेटे ये मत भूल

की जो आज तु कर रहा है,

​कल तेरा बेटा भी दोहराएंगा।

वक़्त को बदलते देर नहीं लगती।।



✍️ युवराजसिंह जादव


टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु