रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

दिवाली आयी

" दिवाली आयी "



दिवाली आयी दिवाली आयी

खुशियां देने दिवाली आयी

अमीर भी खूष दिवाली आयी

गरीब भी खूष  दिवाली आयी


मिठाई और रंग बिरंगी रंगोली वाली

सुंदर दिये और दीपक जलानेवाली

दिवाली आयी दिवाली आयी

खुशियां देने दिवाली आयी   !!



ऑफिस के काम और , मस्तीभरी स्कूलो से छुट्टीवाली

बच्चोको पटाखे, और फुलझडिया उडानेका आनंद देनेवाली

दिवाली आयी दिवाली आयी

खुशियां देने दिवाली आयी !!!



हर मेहनती गरीब के  घर चुल्हा पकानेवाली

और हर अमिरोकी घरकी मेहंगी शॉपिंग वाली

दिवाली आयी दिवाली आयी

खुशियां देने दिवाली आयी  !!!!



गरीब के दिये बनाके बेचने और खुशियां बाटनेवाली

लोगोकें घरोमें प्रकाश और दिलोमे प्यार जगमगानेवाली

दिवाली आयी दिवाली आयी

खुशियां देने दिवाली आयी !!!!!



चलो आज एक निश्चय कराये

गरीबोसे सामान खरीदी कर उन्हे मदत दिलाये

उन्हीके ख़ुशीके आंसू से दीपक, हमारे मन में जलाये

दीपक मनमें जलाये.


दिवाली आयी दिवाली आयी

खुशियां देने दिवाली आयी.  !!!!!!



कवी : लव क्षीरसागर

मोबाईल : 9867700094

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु