रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

देशभक्ती


सच्चे दिलसे जो देशभक्ती करेगा

वही देशभक्त कहलायेगा

देश की सेवा के लिए वो करता है पुर्ण समर्पण

अपने आप को अर्पण

जब मन में लगी देशभक्ती की आग

तब वो करता है देश के प्रति त्याग

धर्म, जाति, पंथ पर मत लढना

हमको सिर्फ अपने देश को है आगे बढ़ाना

अपने स्वार्थ को त्यागना

संघर्ष को कम करना

हमको करना है सिर्फ राष्ट्र निर्माण

रखकर देश का मान

शांतिसे रखना है भाईचारा

तो आगे बढ़ेगा अपना भारत सारा

देश के प्रति करो अधिक प्यार

रखो बढ़ावा देनेवाले विचार

मत रखो दूसरों के लिए घृणा की भावना

करो हर एक के लिए अच्छी कामना

करना है अपने देशके सकारात्मक बिंदुओं पर गर्व

लाना है उसके सुधार के लिए एक नया पर्व

©®- विश्वेश्वर कबाडे उर्फ शुभसंतती

शहर-अणदूर, तालुका- तुलजापुर

राज्य-महाराष्ट्र

मोबाइल नंबर-93268 07480

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु