रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

दुनिया

ये दुनिया उडाती है मजाक

बोलती है हकनाक

बनाती है बहाने

मारती है ताने

उन्हें छेडने या व्यंग करने में आता है मजा

लेकिन तुम मत दो उसकी अपने आप को सजा

उन्हें दिखानी है झुठी अपनी शान

बनाकर खुदको महान

करते है सिर्फ अपना और दुसरों का मनोरंजन

लेकिन आप मत होना परेशान

उनके बारे में सोचके

उसमें ही उलझके

अपनी नींद खराब मत करना

बिना किसी कारण के अपना दिमाग मत खाना

बिना काम का कुछ भी अंदर नहीं लेना

यही है जिंदगी जीना

यही है पुरुषार्थ

जीवन का अर्थ


©®-विश्वेश्वर कबाडे उर्फ शुभसंतती, अणदूर, ता.तुलजापूर

भ्रमणध्वनी-9326807480

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु