रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

सजे त्यौहार हमारा होली में

जितने रोज़ आते हफ्ते में 

उतने ही रंग इंद्रधनुष्य में

इन्हीं प्यारे रंगों से सजे 

त्यौहार हमारा होली में.......(१)


रंग किसी के गालों में 

रंग किसी के कपड़ों में 

बच्चे, बूढ़े या हों नौजवान

सभी रंग जाते इस होली में.......(२)


क्या ताकत हैं इन रंगों में 

चेहरेपर लगे जब भी, 

होती मुश्किल पहचानने में

चेहरे से उड़े जब भी 

होती मुश्किल सवारने में .......(३)


व्यंजनों के कईं उपहार इसमें

रोटी समाती पूरन उसमें

ठंडाई समाती भांग उसमें

स्वाद समाए प्यार जिसमें .......(४)


आए खुशियों से रंग जाएं इस होली में

समझदारी के रंग भरे पिचकारी में 

प्यार का गुलाल लगाए गालों में

और खुशियां भर दे सबकी झोली में .......(५)

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु