रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

बरसात

मेरे कमरे की खिडकी

बेतरतीब से बढे हुए कुछ पेड़

आँखों को ठंडक देने वाली

हलके गहरे हरे रंग की पत्तियाँ

मौसम की चाय में 

अदरक-सी घुली हुई 

सौंधी मिट्टी की महक

मन की मेज पर

बिखरे हुए यादों के पन्ने

खयालों की टहनियों पर

पंख फडफड़ाते सपनों के पंछी

आसमान से बरसता सावन

और आँखों से बरसते तुम...... 




टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु