रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

हिंदी हमारी शान

हिंदी, हमारे भाल की बिंदी  *************


हिंदी हमारी पहचान है,
हिंदी हमारी आन है,
हिंदी हमारी शान है,
हिंदी में बसती हमारी जान है।******************

हिंदी हमारी प्रीति का स्वरूप,हिंदी हमारी रीति का स्वरूप,

हिंदी हमारी संस्कृति का रुप
हिंदी हमारी सोच का सटीक रुप।*********************

हिंदी हमारी मातृभाषा,
हिंदी हमारी अभिलाषा,
हिंदी हमारे अभिलेख,
हिंदी में हैं हम विशेष।

***************
हिंदी हमारी श्री और विभा, हिंदी हमारी श्लाघा,
हिंदी है हमारी शोभा,
हिंदी ही है संपूर्णता की आभा।*****************
हिंदी के प्रयोग का लें संकल्प,

हिंदी में ही हैं अनेक विकल्प
तो क्यों न हिंदी अपनाएं,
हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाएं।*****************
प्रयास कीजिए, संकल्प लीजिए,

किसी दूसरे की माता को न अपनाइए,
अपनी माता के चरणों में शीश नवाइए।
हिंदी में अंग्रेजी भाषा को न मिलाइए।*************************

आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, नमस्कार।

वर्ष में एक दिन नहीं अपनी मातृभाषा हिंदी को हर दिन हमेशा किसी गहने की तरह पहनना है।
हिंदी हमारी पहचान।
�शोभा शर्मा

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु