रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

शादी

शादी
जिया की मां गुस्से में थी आज फिर उसने एक लडके को शादी से इनकार कर दिया। चूंकि मां समाज व पडोसियों के तानो व ठिठाली से परेशान हो जाती थी। जो जिया की बढती उम्र व शादी को लेकर होती। जिया ने मां के कंधे पर हाथ रखा व बोली मां मैने शादी से इंकार किया इसका मतलब यह नहीं कि मेरा अफेयर है, मैने चौबीस घंटे की ड्यूटी चुनी है। इससे मैं यदि शादी कर अपनी जिम्मेदारी न निभा पाई तो ससुराल में झगडे होंगे व तलाक तक बात जाएगी। इसलिए मुझे अपनी नौकरी के साथ लोगो की व देश की सेवा करना अच्छा लगता है।तो मुझे अब यही जिम्मेदारी संभालने दो और वह खाकी ड्रेस पहनकर अपनी ड्यूटी पर निकल पडी। पिता भी जिया की बात से सहमत थे।
जयश्री गोविंद बेलापुरकर हरदा

 

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु