रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

शहीद दिवस भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को नमन

शहीद दिवस पर शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को भावभीनी श्रदांजलि
????????????????

जरा भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की कुर्बानी की पुकार सुनो।।

देश की आजादी के लिए जो फांसी पर चढ़ गए थे हंसते हंसते।।

बंद करो ये लड़ना झगड़ना कहीं देश के टुकड़े न हो जाए यूं लड़ते लड़ते।।

कहाँ से लाओगे वो भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव आपस में लड़ते झगड़ते।।

जो चढ़ जाएं देश की आजादी के लिये फांसी पर हंसते हंसते।।

बगैर जान की परवाह किये आजादी के लिये  भिड़ गये थे अंग्रेजों से।।

ऋणी है हम उनके आओ इन्हें नमन कर कुछ सीख ले इन आजादी के दीवानों से।।

(C) प्रहलाद नारायण माथुर

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु