रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

नौनिहालों के उज्जवल भविष्य हेतु उत्तम प्रयास


युवा शक्ति देश का भविष्य होते हैं ! प्रत्येक व्यक्ति युवावस्था से पहले बाल्यकाल से होकर गुजरता है ! मेरा मानना है कि युवा शक्ति की नींव मजबूत करना बहुत जरूरी है ! आइए एक प्रयास करते हैं ! सभी बालकों द्वारा यह शपथ पत्र दोहराया जाएं जिससे उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा हो सके ! 


मैं _________ शपथ लेता हूं कि;


१. 'सूर्योदय' से पहले उठकर नहा-धोकर 'पूजा पाठ' करुंगा और 'भगवान'* को धन्यवाद कहूंगा कि, "आपने मुझे 'श्रेष्ठ' मानव 'जीवन' प्रदान किया है !"


२. अपने 'माता-पिता', 'गुरुजनों' एवं 'समाज' के सभी 'वर्गों' का सम्मान करुंगा !


३. अपने 'स्वास्थ्य' के प्रति 'सजग' रहूंगा अर्थात दौड़- भाग, खेल - कूद, योगाभ्यास, प्राणायाम, कसरत इत्यादि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा ! 


४. अपनी 'शिक्षा' का स्तर बढ़ाऊंगा ! स्कूल जाने का 'उद्देश्य' तय करुंगा ! विद्यालय प्रांगण में बिताए हर क्षण का 'सदुपयोग' करुंगा !


५. अपने 'धर्म' के बारे में जानूंगा जिससे कोई बहला फुसलाकर मुझसे कभी कुछ ग़लत 'न' कहलवा दे अथवा ग़लत 'न' करवा दे, जिससे जीवन भर मुझे पछताना पड़े !


६. अपने 'इष्टदेव' में पूर्ण विश्वास रखूंगा ! गैर धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा लेकिन 'धर्मभीरु' होकर नहीं जिऊंगा !


७. अपनी 'शक्ति' अथवा 'उर्जा' का 'सही' उपयोग करुंगा और अपने 'कर्म' से अपना 'भविष्य' निर्धारण करुंगा !


८. 'यथार्थ' में जिऊंगा न कि ऐसे किसी 'विचार', 'व्यक्ति' अथवा 'समाज' से प्रभावित होऊंगा जो मुझे 'गर्त' में ढकेलने का कार्य करेगा !


९. अपना 'मूल्यांकन' स्वयं करुंगा और 'खरा' नहीं उतरने पर अपनी 'योग्यता' को बढ़ाऊंगा !


१०. अपने 'जीवन' से 'देश', 'समाज' और 'परिवार' को गौरवान्वित करुंगा !


११. स्वाभिमान और 'राष्ट्र' भक्ति मेरे लिए सर्वोपरि है !


नोट:- ________ अपना नाम लें !






टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु