रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

कल से मिलने की इच्छा


एक दिन एक साधारण सा दिखने वाला व्यक्ति मेरे पास आकर बैठ गया ! मेरे पूछने पर उसने कहा कि, क्या मैं आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूं ? मेरे मना करने का सवाल ही नहीं था सो मैंने जल्द ही हामी भर दी ! मेरे सिर हिलाते ही वह शुरू हो गया ! उसका पूरा प्रश्न यह था कि, "क्या मैं अपने दैनिक जीवन में बीते हुए कल और आने वाले कल दोनों को एक साथ मिल सकता हूँ ?" 

प्रश्न काफी सरलतापूर्वक पूछा गया था अलबत्ता जितनी सरलता से पूछा गया था प्रश्न उतना सरल नहीं था ! थोड़ा सोचकर मैंने उससे कहा कि, 'तुम प्रतिदिन बीते हुए कल और आने वाले कल से मिल सकते हो परन्तु ध्यान रहे दोनों ही कल तुम्हारे नहीं होंगे लेकिन तुमसे जुड़े अवश्य हैं ! '

अब आगंतुक ने कहा कि, आपकी रहस्यमयी बातें मेरी समझ से परे हैं, कृपया एक -२ करके समझाइए ! मैंने उनसे कहा, 'देखिए आप आज में मौजूद हैं और प्रतिदिन निश्चित रूप से किसी न किसी बूढ़े अथवा जवान व्यक्ति से मिलते हैं ! इस तरह आप प्रतिदिन आज में रहते हुए बीते हुए कल और आने वाले कल दोनों से मिलने वाले सौभाग्यशाली पुरुष हैं, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता अलबत्ता एक बात अवश्य है कि ,आप किसी भी सूरत में स्वयं के बीते हुए कल और आने वाले कल से नहीं मिल सकते परन्तु मन की गति से अहसास अवश्य कर सकते हो ! सच्चाई केवल यही है कि, आप केवल और केवल आज से मिल सकते हो जो हर क्षण आपके साथ रहता है !'

तथास्तु !

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु