रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

मोम-बत्ती की लौ के कम्पन : क्रिएटिव काम

 

 

पर्व और त्योहारों पर कहीं मोमबत्तियों की रोशनी होगी तो कहीं दियों की जगमगाहट। इस रोशनी से डूबे हुए माहौल में कुछ डिजाइनर कैंडल्स होंगी खास। खास इसलिये क्योंकि इन्हें बनाया ही

किसी ख़ास खुशबु से सरोबार एरोमा केंडल्स के रूप में एक ख़ास कलाकार  श्रीमती अंजू घिया ने जिनकी मोमबत्तियों की प्रदर्शनी मुंबई में धूम मचा चुकी है .पूरे साल बनाती हैं मोमबत्तियां बड़े स्टैचू जैसी कैंडल, चिप्स वाली कैंडल, फ्लोटिंग कैंडल खूबसूरत और स्टाइलिश इन डिजाइनर कैंडल्स को देख कर कोई नहीं कह सकता है ये एक गृहिणी ने बनाई है . उनकी  यह कलात्मक अभिरुचि रंग-बिरंगी और खूबसूरत मोमबत्तियां अपनी सुंदरता और झिलमिल रोशनी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। यही वजह है कि मोमबत्ती निर्माण हर  स्तर तक अपनी पहचान बना चुका है। वे इस क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं काभी जिक्र करती है। उनका मानना हैकि  इससे जुड़ कर कोई भी अपना करियर बना सकते हैं।मोमबत्ती उत्पादन एक क्रिएटिव काम है। उन्हें देखा कर आपके मन में ख्याल आयेगा कि एक अच्छा आर्टिस्ट अच्छा मोमबत्ती उत्पादक बन सकता है। मोमबत्ती उत्पादन में डिजाइन के साथ कलर कॉम्बिनेशन की समझ होना जरूरी है, पर इसकी मैन्युफैक्चरिंग को समझने के लिए कोई ट्रेनिंग लेना जरूरी है। नए प्रयोग पर वे कहती है पहले मोमबत्तियां सफेद और लाल रंग की होती थीं, जिन्हें बर्थडे, क्रिसमस और चर्च में जलाया जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है। सजावट के लिए खुशबूदार मोमबत्तियों का उपयोग होने लगा है। मेरे संग्रह में तरह-तरह की मोमबत्तियां मौजूद हैं, जैसे मेडिकेटिड मोमबत्ती, रोमांस इनहान्सिंग मोमबत्ती, अरोमा मोमबत्ती, फ्लोटिंग मोमबत्ती आदि अनगिनत  वेराइटी लॉन्च की  हैं।यूँ तो मोमबत्ती उत्पादन लघु उद्योग की श्रेणी में आता है,पर वे शौकिया ही करती है , माल के रूप में दो चीजों की जरूरत पड़ती है़, सूत की बत्ती और मोम। सूत की बत्ती किसी भी अच्छे बाजार में मिल जाएगी, वहीं मोम के लिए किसी रिफाइनरी या पास के बाजार में जाना पड़ता है । मोमबत्ती पैराफीन मोम से बनती है। पैराफीन कच्चे पेट्रोल को रिफाइन करने से मिलता है। इसके अलावा जैल मोमबत्ती बनाने के लिए जैल, खुशबूदार मोमबत्ती के लिए कुछ खास तरह के परफ्यूम और इन्हें सजाने के लिए पत्थर, मोती, सितारे और थ्रेड, वैक्स पिघलाने के लिए बड़े बर्तन और चूल्हा और मोमबत्ती को विभिन्न आकारों में ढालने के लिए सांचों की जरूरत होती है। अंजू बताती है  कैंडल्स को लेकर हमेशा उत्साही  रही मुझे केनडल्स बनाना पसंद है। वैसे तो मैं हर सीजन में मोमबत्ती बनाती हूं, लेकिन त्योहार और नए साल के मौके पर इनकी मांग ज्यादा होती है। मेरी गिफ्ट पैकिंग की खासियत यह है कि मेरे गिफ्ट  पैक खुद पेंट किये कलात्मक बाक्स ,हेंडमेड लिफ़ाफ़े  होते है .नेट के बने कलात्मक फूलों के स्टेंड भी हो सकते है .तो चाय के  खाली ग्लास भी .और कप प्लेट भी .आइडिया में कलात्मकता होनी चाहिए बस मटेरियल तो निकल ही आता है .अंजू भावनात्मक पक्ष भी रखती है अपनी मोम्बतियों का और विज्ञान सम्मत तर्क और नोलेज भी ,तभी तो कहती है 

जब एक  केंडल जलती है तो सिर्फ उजाला ही नहीं देखने लायक होते है उस प्रज्वलन के रंग एकाग्र हो कर देखिये लौ में रंगों की पहचान नीले, काले, पीले रंग के रूप में आप एल इंद्र धनुष महसूस करेंगे .।वे बताती है कि उस प्रज्वलन में उन्होंने रंगो की स्थिति देखी कि कौन-सा रंग कहाँ बन रहा हैयह ज्ञान ही विज्ञान है । जब उन्होंने मोमबत्ती की लौ के कम्पन  को समझा , उसके आकार के बारे में र्काग्र्ता कीउन्होंने देखा कि मोमबत्ती की लौ को हवा लगती है तो वह हिलती है और वापस अपने आकार में आ जाती है। उन्होंने बताया कि इसका मतलब है कि   लौ का भी निश्चित आकार है इस तरह ज्वाला भी साकार होती है . फिर हम उसमें देवीय दर्शन भी करते ही और उजास के भी ,जो हमें हर भय से मुक्त करता है ।

प्रदर्शनी काचित्र आप देख ही रहे है जिसमें आकार प्रकार सब है .जब ये रोशन होती है तब कुछ इस तरह सौन्दर्य बिखेरती है देखिये ----

 

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु