रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

प्रेम की पाती:

आप ये जो राधा किशन के सामने रखे खुबसूरत कलश देख रहे है ना !बस ये कलश जिस तरह से घर में चार चाँद लगा देते है बिलकुल वैसे ही स्नेह ,समर्पण ,खुशियों ,और  कर्तव्य के कई कलश मेरे मन में भी  छलक जातेहै अंजू को लेकर .कई बार सोचता हूँ एक अनजान परिवार में आकर कैसे सब कुछ अंजू ने संभाल लिया ?घर ,परिवार ,कुटुंब ,माता -पिता ,हमारे बच्चे ,उनके विवाह,उनके बच्चे  सब कुछ अंजू ने हंसते हुए संभाल कर मुझे अहसास भी नहीं होने दिया कि ये कैसे हो रहा है .जीवन के पथ पर हर कदम मेरे साथ चलती रही ,अस्वस्थता की स्थिति भी सहजता से निकाल ली उन्होंने .कभी मेरी कभी अपनी दोनों जवाबदारियाँ कर लेती .मेरी व्यस्तताओं को भी व्यवस्थित रखा औरजीवन एक खुबसूरत अहसास बना रहा . इश्वर ने नारी को शायद कलात्मक भावनाएं इसीलिए दी है अंजू भी अपनी इच्छाओं .अपनी रूचि और कला को सारे दायित्वों के साथ बचाती रही ,समय के कुछ टुकड़े अपनी रंगों से सजाती रही .मैं  ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ अंजू की  मित्रों के लिए ,जो प्रेरणा  देती रही है . विशेष कर डॉ स्वाति तिवारी जैसी मित्र ने अंजू के व्यक्तित्व के एक नए  कोने से परिचय करवाया .पूज्य बाबूजी श्री रामनिवास खंडेलवाल जी के पत्रों को अंजू के संग्रह से लेकर पुस्तक लिखने ,डिजाइन करने ,सम्पादन, प्रकाशन और विमोचन करने तक सारी प्रक्रिया की .मित्रता के इस स्वरुप को मेरा सलाम .अंजू जैसी जीवन साथी पाकर मैं स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली महसूस  कर रहा हूँ .परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है आगे भी जीवन यूँही सहज ,सुन्दर ,सार्थक बना रहे ,हम दोनों जीवन पथ पर सदा साथ चलते रहे .अब जब मैं शासकीय कार्यों से निवृत हो गया हूँ तो प्रयास करूंगा व्यस्थाताओं के चलते जो कुछ अंजू की ख्वाहिशें शेष है ,मेरे दायित्व है मैं अंजू के लिए .परिवार के लिए उन्हें सहर्ष करता रहूँ .एक कलाकार जब घर में काम करता है तो उसकी मुश्किलें अलग होती है .मैं चाहता हूँ .घर का एक कमरा अंजू की वर्कशाप  और डिस्प्ले के लिए तैयार करावा कर उन्हें .वह वातावरण देने का प्रयास करूँ जो एक कलाकार को मिलना चाहिए.इसी बहाने शायद उनके प्यार और साथ के लिए मेरे भाव प्रकट हो सकें .सिर्फ धन्यवाद नहीं ,मैं  ऋणी हूँ जीवन पथ पर और सच यह भी है कि उनके इस ऋण से मुक्त होना भी नहीं चाहता क्योंकि यही प्यार है .

रविश  घिया 

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु