पिता के पत्र :पुत्री का संग्रह :स्वाति तिवारी का सम्पादन :शाश्वत सत्य
श्री रामनिवास खंडेलवाल ,श्रीमती अंजू घिया के पिता श्री है जिन्होंने अपनी पुत्री को जो पत्र लिखे ,पुत्री ने अमानत की तरह सहेजे ,
उन्ही पत्रों के आधार पर अंजू की मित्र ,और खंडेलवाल साहब की मानस पुत्री डॉ स्वाति तिवारी ने दो पुस्तक संपादित की शाश्वत सत्य एवं बूंद बूंद सागर