रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

रईसों का राज

रईसों का राज


बिटवा मेट्रिक फेल भवा दुइ बार, सुनो!

पापा उहिका तारि दिहिन इक बार, सुनो!

गली मुहल्ले चौराहे पर साख बड़ी,

अधिकारी तक साध लिहिन, क्या बात! सुनो!


लाड़ दुलारा, नयन सितारा चमक उठा,

परिचय-पानी, घूस-घास की बात, सुनो,

नैतिकता का पल्लू ओढ़े घूम रहे,

गवरमेंट में जॉब मिली प्रख्यात, सुनो!


अटक अटक कर करै बतकही लइकन ते,

मिला न कबहूँ जमकर घूसा लात, सुनो,

जिसे भाग के भाजक तक का नहीं पता,

चला पढ़ाने गणित हाय! आघात सुनो!


हमहू मेट्रिक पास किये बिन कोचिंग के,

घर के सारे काम किए जजबात सुनो!

जोर लगाया था हमने भी ताल ठोक,

भये रिजेक्शन के शिकार, बेबात सुनो!


राजनीति औ पइसा में है जोर बड़ा,

तिकड़म कइके मिलै सफलता, राज सुनो,

हम तो जागे रात रात भर, पढा किए,

बिना पढ़े उई ताज ले गए, घात सुनो!


सूरज मुँहपर टेप लगाकर तुम बइठो,

करौ पेट की ख़ातिर मेहनत काज सुनो!

उछल कूद अब बन्द करो बस काम करो,

गवरमेंट में रईसों का बस राज सुनो!


------सूरज शुक्ला

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु