रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

आर्काइव्स (पुराने संग्रह में से) बॉलीवुड प्रश्नावली

प्रश्न-१ इतवार को शोपिझन ग्रुप में जीरो एक्टिविटी जैसा क्यों होता है...? (हिरल पुरोहित, वड़ोदरा)

रायचंदा ब्रधर्स : काश आज भी इतवार होता तो मुझे इसका जवाब शोपिझन पर देना न पड़ता !। 

प्रश्न-२: आजकल अभिनेत्रियों को साइज जीरो के तरफ इतना आकर्षण क्यों है ? (उत्पल सोलंकी, मांडवी-कच्छ)

रायचंदा ब्रधर्स : शायद इक भारतीय के द्वारा जीरो की खोज को ११०० साल हुए उसके मान में !। 

प्रश्न-३: ये सोनम कपूर ने जितनी फिल्म नहीं की उससे कई ज्यादा तो मैगज़ीन के कवर पे दिखती है ? इसके बारे में आपका क्या कहना है ? (उत्पल सोलंकी, मांडवी-कच्छ)

रायचंदा ब्रधर्स : गुड्डी मारुतिने एक सो बाइस फ़िल्में की है.. तो उसका कवर पेज कैसा रहेगा ??। 

प्रश्न-४:  ये बॉबी देओल कभी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कर पायेगा ? (निलय शाह, अहमदाबाद)

रायचंदा ब्रधर्स : वैसे वो अपना सही नाम याने अजयसिंघ देओल रखे तो बड़ा हो ही जायेगा.. वैसे आपके जितनी चिंता होती तो वो अपनी एक्टिंग में सुधर ले आता।  

प्रश्न-५ :  ये अंदाज अपना अपना फिल्म का दूसरा पार्ट आएगा क्या? (मनीष जाडेजा, भुज)

रायचंदा ब्रधर्स : क्यूँ ? किसीको कुछ देखना दिखाना है क्या...?

प्रश्न-६ :  ये आजकल की हिरोइंस के बीच में छोटे कपडे पहनने की रेस लगी है। कोई कारण ? (हिम्मतसिंह झाला, भुज)

रायचंदा ब्रधर्स : ग्लोबल वार्मिंग बबुआ । 

प्रश्न-७ :  अपने फिल्म मेकर्स ओरिजिनल फिल्में क्यों नहीं बनाते ?? (रिकेश परमार, मुन्द्रा)

रायचंदा ब्रधर्स : क्या बात कर रहे हो मियां ? हरी पुत्तर, फूल न फाइनल, संघर्ष, शौर्य, एक रुका हुआ फ़ैसला...ये सब देखिए... फ्रेम टू फ्रेम ओरिजिनल है। 

प्रश्न-८:  बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का इतिहास कितना पुराण कह सकते हैं ?? (आर जे दिव्य सोलगामा, मुंबई)

रायचंदा ब्रधर्स : सूत्रों के अनुसार...ईव सबसे पहली थी। 

प्रश्न-९:  कंगना और तापसी की केट फाइट का  नतीजा क्या आएगा ?? (विनायक चन्द्रा, इलाहबाद)

रायचंदा ब्रधर्स : हमें लगता है कोई बिल्ली जरूर उनके ऊपर मानहानि का दावा करेगी...। 

प्रश्न-१०:  अगर करन जोहर हिमेश रेशमिया को अपनी फिल्म में हीरो के बतौर ले तो क्या होगा ?? (चाहत, दिल्ली)

रायचंदा ब्रधर्स : तो वो फिल्म का नाम होगा..."केजो का कुसूउऊउउर "। 

प्रश्न-११:  शाहरुख़ खान अगर अपनी कोई नइ फिल्म में चुम्मा देने को मन जाये तो ?? (चाहत, दिल्ली)

रायचंदा ब्रधर्स : तो उसको इमरान हाश्मी के साथ दोस्ताना-२ फिल्म में ले लेते । 

प्रश्न-१२:  अगर बड़े बैनर में रोल मिलने के लिए अभिनेताओं को परीक्षा देनी होती तो ?? (चाहत, दिल्ली)

रायचंदा ब्रधर्स : तो आमिर खान उसके विरुद्ध में जनता जाग्रति के उम्दा हेतु के लिए "सितारे जमीं पर" ऐसे  नाम की फिल्म बना देता । 

प्रश्न-१३:  रणबीर-दीपिका की प्रेमकथा से क्या सिखने मिलता है ?? (अक्षय मेहता, भुज)

रायचंदा ब्रधर्स : कभी भी कोई टेटू करवाओ लो...पर परमेनन्ट इंक का नहीं । 

प्रश्न-१४:   उदय चोपड़ा अभी भी क्यों एक्टिंग करना चाहता है ?? (यश शर्मा, दिल्ली)

रायचंदा ब्रधर्स : उसकी सरनेम का पहला अक्षर लो.. फिर उसके नाम का दूसरा अक्षर लो और उसमे 'उ' का प्रत्यय जोड़े। तो आप खुद जान जायेंगे के वह कौन है।

प्रश्न-१५: अगर करन जोहर ने "३ इडियट्स" फिल्म बनाई होती तो ?? (आर जे दिव्य सोलगामा, मुंबई)

रायचंदा ब्रधर्स : फिर तोहफा कबुल करवाते समय जो अंतःवस्त्र दर्शको को देखने मिले थे, उसके ऊपर फूलोंवाली डिज़ाइन होती । 

 

दोस्तों,

"सवाल आपके, जवाब हमारे" कॉलम हर शुक्रवार को हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित की जाएगी। आप कोई भी भाषा में हमें प्रश्न पूछ सकते हैं।

आपके सवाल के हम लोग हो पायेगा उतना बिना सर पेअर वाला जवाब देंगे। आप आपके सवाल हमारे नंबर ९८२५१९८७१७/९७१२९९८७१७ पर भेज सकते हो। आप हमारे ईमेल raychanda.bros@gmail.com एड्रेस पे भेज सकते हो.  आपका पता लिखना मत भूलना। 

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु