रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

कविता

विश्व कविता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ????

कविता

कवि के हृदय में भाव जगाती
रंग तरंगों से ये चहकती
कभी प्रकृति कभी समाज के
रहस्य खोल दर्शन कराती।।
कवि के हृदय में भाव जगाती।।

रस, अलंकार, छन्द, मुक्तक
है इसके श्रृंगार से सजाती
दोहे गीतों गजल से कवि को
गाने पर सुर ताल सजाती।।

कभी संवेदना कभी करुणा
कभी ममता आंचल में समेटे
कभी हास परिहास करके
जनता के दुखों को कम कर जाती।।
कविता कवि के हृदय में भाव जगाती।।

डाॅ चन्द्रकला भागीरथी धामपुर
जिला बिजनौर उतर प्रदेश

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु