यादों का तराना
मैंने एक बार कहा था उनसे ...
मैंने एक बार कहा था उनसे .
की कभी छोड़ ना जाना मुझे ।
वो खुद ही बेखबर थी ,
अपनी चाहत से दूर होने को लेकर ..
चाहत इस कदर बढ़ा की
यादें भी जहन से हटती नहीं अब
कमबख्त ये हर बार आ ही जाती है ,
परंतु उस याद को क्या मालूम
की जब भी आती है ये
अपने साथ उनको भी ले आती है ।।
