रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

काफ़ी है।।

कोई ना संग चले तब भी में मेरे साथ हूं.. 

मेरे लिए तो काफ़ी है ।।


हंसना जब ना हो गवारा तब मुस्कुराने की वजह मिले

वो भी मेरे लिए काफ़ी है।।



जग भले मुझको छोड़ चले, 

मुझ पर पलने वाले भी जब मुझे बुरा कहे,

या मेरी बात को कोई समझ ना पाए,

तब में खुद हि अपनी सबसे अच्छी दोस्त हु

मेरे लिए वही काफ़ी है।।



जब चारों और अंधेरा हो और

 कोई न हाथ पकड़ने वाला हो तब

 में खुद जल कर मशाल बन जाऊ..

 मेरे लिए वही काफ़ी है।।




रिश्ते जब छूट रहे हो, नाते सब मुझसे तोड़ रहे हो,

तब में खुद आगे बढ़ अपना सहारा बन पाऊं 

मेरे लिए यही काफ़ी है।।



मेरी खुशियो में जब कोई न राज़ी हो,

तब सिर्फ खुद के साथ जशन मना कर खुश रहे सकु,

मेरे लिए यही काफ़ी है।। 



मेरे खोये हुए झुमके या पायल को प्यार से संभालने वाला, 

मेरी हर एक मुस्कान पर जान लूटने वाला,

मेरे सामने घुटनो पर बैठ गुलाब देने वाला,

मेरे लिए चांद तारे तोड़ने की बाते करने वाला,

मेरी लहराती ज़ुल्फो को प्यार से सवारने वाला ,

मेरी बेजान सासो में इश्क़ का इतर घोलने वाला,

मुझे अपनी दुनिया मानने वाला

भले हि इस दुनिया में कोई न हो तब भी  

में अपने दिल मे सबके लिए प्यार और अपना पन सनझो कर रखु,

साथ हि अपने आप को भी औरो से खास महसूस करवा सकु,

मेरे लिए तो यह भी काफ़ी है।।⚡




जानवी पटेल ☄️


टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु