रचना के विवरण हेतु पुनः पीछे जाएँ रिपोर्ट टिप्पणी/समीक्षा

क्या है देशभक्ती?

देश की आजादी के 75 साल हो गए, आज भी लोग देशभक्ति के सही मायने नही समझ पाए!!

अरे, बिना किसी झिझक के, धाराप्रवाह हिंदी बोलो, ये देशभक्ति है ।

अपने बच्चों के मन में देश के प्रति आस्था जगाओ, उन्हें आजादी का महत्व समझाओ, ये देशभक्ति है ।

विदेशी वस्तुओं का मोह त्याग कर स्वदेशी अपनाओ, ये देशभक्ति है ।

कचरा कूड़ेदान में फैंको और गुटखा खाकर इधर उधर ना थूको ये देशभक्ति है।

सरहद पर लड़ने भले ही न जाओ, लेकिन जो वहाँ आपकी सुरक्षा के लिए डटे हैं, उनका सम्मान करो, ये देशभक्ति है ।

15 अगस्त को नींद छोड़ कर, गर्व के साथ  'जन-गण-मन' गाओ, ये  देशभक्ति है ।

तिरंगा भले ही न फहराओ,  लेकिन अगर रास्ते पर तिरंगा पड़ा है तो  उसे बा-इज्जत उठाओ, ये देशभक्ति है ।

बस अपना छोटे से छोटा काम भी मन लगाकर,  ईमानदारी से करो, ये देशभक्ति है ।

केवल 15 अगस्त पर ही नही,  बल्कि रोज  5 मिनट के लिये , एक बार दिल से देश के बारे मे सोचो, ये देशभक्ति है ।


देशभक्ति दिखाओ मत, उसे महसूस करो!

©ऋचा दीपक कर्पे

टिप्पणी/समीक्षा


आपकी रेटिंग

blank-star-rating

लेफ़्ट मेन्यु