मैं नींद में थी। जब आपने अचानक से मुझसे सवाल किया था।
अगर मुझे कुछ हो जाए तो, तुम किससे शादी करोगी। विपुल से? मैंने कहा कैसी बात कर रहे हो, आप। आप ने कहा! बताओ न?
मैं गुस्सा हो गई तो, आप ने मुझे मनाया। फिर कहा! तुम नाराज क्यों होती हो?
मैंने कहा था। पहली बात, आप हमें छोड़कर जाने की बात कैसे कर सकते हैं ?दूसरी बात, विपुल आपका भतीजा है। मेरी उम्र का है तो क्या हुआ? बेटा है मेरा।
आप माँ बेटे के रिश्ते को गाली कैसे दे सकते हैं?