केहते है , दुनिया मे माँ और बेटी का रिश्ता सबसे अनमोल होता है , और एक माँ अपनी बेटी की खुशियों के लिए किसी से भी लड़ लेती हैं , फिर बो चाहे कोई भी क्यो ना हो मगर मेरी ये कहानी एक माँ और बेटी के अपार प्रेम को दर्शाती हुयी एक ऐसी कहानी है , जहा एक बेटी अपनी माँ की जिंदगी मे खुशियो को लाने के लिए किसी से भी लड़ने को तेयार है , यहाँ तक बो अपने खुद के पिता से भी लड़ जाती है।
सिर्फ इस लिये ताकि बो अपनी माँ को एक घुटन भरे रिश्ते से आजादी दिला सके और उसे फिर से जीना सिखा सके।