Ajay Nidaan - (22 December 2025)सुन्दर शब्दों का संयोजन के साथ सटीक भावों को प्रदर्शित करती हुई रचना आपकी सार्थक लेखन जी सही बात हमने नदियों को गन्दा कर दिया और प्रदूषण को और बढ़ावा दिया है असल फैक्ट्री का और कारखानो के पानी के निकासी का अलग प्रबंध करना चाहिए सरकार को और जो नदियाँ हमारी संस्कृति की धरोहर है उसे साफ़ रखना जनता की और हमारी नैतिक जिम्मेदारी है लेकिन यहाँ तो लोग समझते कहाँ है बहुत उम्दा लेखण सर जी
"मैं राष्ट्रभक्त हूं और आजीवन राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा !" ---किरण कुमार पाण्डेय
Book Summary
आइए हम सभी संकल्प लें कि, "जीवनदायिनी नदियों की पवित्रता अक्षुण्ण रखने में अपना बहुमूल्य योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका सुनिश्चित करेंगे !"
तथास्तु !
✍️ किरण कुमार पाण्डेय 'के के'