डा संगीता अग्रवाल - (07 March 2025)सुंदर,सकारात्मक लिखा आपने लेकिन महिला सशक्तिकरण के नाम पर हमारे समाज में जो तांडव हो रहा है उसने तो स्थिर समाज की नींव ही हिला दी है।बराबरी के चक्कर में पुरुष वर्ग से टक्कर और विद्रोह उसका भी कुछ बताती तो और श्रेयस्कर लगता आपका आलेख।