"मैं राष्ट्रभक्त हूं और आजीवन राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा !" ---किरण कुमार पाण्डेय
Book Summary
लेह से २५ किमी पहले श्रीनगर-लेह मार्ग पर स्थित "गुरुद्वारा पत्थर साहिब" सिखों का 'पवित्र' स्थल है ! यही पर गुरु नानक देव जी ने एक राक्षस को सही रास्ते पर लाकर लोगों को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी !