"मैं राष्ट्रभक्त हूं और आजीवन राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा !" ---किरण कुमार पाण्डेय
Book Summary
भारतीय सेना के अतुलनीय योगदान को सम्मान देने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष २६ जुलाई को "कारगिल विजय दिवस" मनाया जाता है ! ३ मई १९९९ से शुरू हुआ कारगिल युद्ध लगभग २ महीने , ३ हफ्ते, २ दिनों तक चला और २६ जुलाई को भारतीय सेना की जीत के साथ इस युद्ध का अंत हुआ !