"मैं राष्ट्रभक्त हूं और आजीवन राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा !" ---किरण कुमार पाण्डेय
Book Summary
१४ सितंबर सन् १९०० को जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्मे हिंदी के महान साहित्यकार व्यौहार राजेन्द्र सिंह का हिन्दी को भारत की राजभाषा बनाए जाने की दिशा में अतुलनीय योगदान रहा फलस्वरूप संविधान सभा ने आपके जन्मदिन अर्थात १४ सितम्बर १९४९ को हिन्दी भाषा को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया ! व्यौहार राजेन्द्र सिंह का संस्कृत, बांग्ला, मराठी, गुजराती, मलयालम, उर्दू, अंग्रेज़ी इत्यादि भाषाओं पर अच्छा खासा प्रभाव था फिर भी हिंदी को ही "राष्ट्रभाषा" बनाने के लिए उन्होंने लंबा संघर्ष किया ! आज आपके १२५ वें जन्मदिवस के पुनीत अवसर पर मैं किरण कुमार पाण्डेय आपको शत् शत् नमन् करता हूं !