Ajay Nidaan - (24 December 2025)आपने रचना क़ो बहुत सटीक ढंग से लिखा है रचना मे भावपक्ष और अर्थ की सार्थकता भी बहुत ही अच्छी है रचना के शब्दों मे तालमेल बहुत सटीक है जी बहुत अच्छी लघुकथा लिखी आपने मतलब यदि शोर सुनाई न दे तो आप ख़ामोशी के साथ रह सकते है और यदि शोर सुनाई दे तो?