"मैं राष्ट्रभक्त हूं और आजीवन राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा !" ---किरण कुमार पाण्डेय
Book Summary
श्री किरण कुमार पाण्डेय भारतीय थल सेना से रिटायर्ड एक पूर्व सैनिक हैं !सैन्य जीवन के दौरान बतौर शिक्षक और परीक्षक आपको तीन- तीन वर्षों का अनुभव प्राप्त है ! लिखने का शौक बचपन से ही था जो सेना में भी जारी रहा ! आपकी पहली पुस्तक 'विजयी भव:' शापिज़न संस्था द्वारा १ दिसम्बर सन् २०२३ को प्रकाशित हुई तथा दूसरी पुस्तक 'जिगीषु' १० सितंबर २०२४ को शापिज़न संस्था द्वारा प्रकाशित हुई है ! आपके जीवन का एकमात्र लक्ष्य मानव जीवन को सुखी एवं सफल बनाना है !