"मैं राष्ट्रभक्त हूं और आजीवन राष्ट्र की सेवा करता रहूंगा !" ---किरण कुमार पाण्डेय
Book Summary
नमस्कार
आज दिनांक २० जुलाई २०२५ "९वनिधि" साहित्यिक मंच द्वारा द्वितीय वार्षिकोत्सव विशेष लाइव काव्य महागोष्ठी का आयोजन हुआ जो दोपहर तीन बजे से शुरू होकर रात्रि आठ बजे तक जारी रहा ! इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित करने व प्रतिक्रिया देकर मेरा उत्साह वर्धन करने के उपलक्ष्य में ९वनिधि साहित्यिक मंच के संस्थापिका रुची जैन जी व रीमा कामड़े देवांगन जी, मंच संचालक व समस्त ९व निधि परिवार को एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शापिज़न की हिन्दी /मराठी विभाग प्रमुख आदरणीय रिचा दीपक कर्पे जी को हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं !
जय हिंद !